पटना: नागरिकता संशोधन बिल के पास होने की खुशी में शनिवार को कई सामाजिक संगठनों ने मोदी सरकार को बधाई दी और उनकी लंबी आयु के लिए हवन किया. गौ मानस सेवा संस्थान ने शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में वैदिक मंत्रों के साथ हवन किया.
'करोड़ों हिंदुस्तानियों को दिया तोहफा'
इस दौरान समाजसेवी चरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में यह बिल पारित कर करोड़ों हिंदुस्तानियों को तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में जिल्लत की जिंदगी जी रहे लोग भारत में आकर भारत की नागरिकता ग्रहण कर सकते हैं. हालांकि नागरिक बिल पास होने से कई मुस्लिम संगठन इसका विरोध भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना: CAB को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने चटकायी लाठियां, कई घायल
'अनेकता में एकता का देश है भारत'
चरण सिंह ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है. उसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरे देश में बेगानों की जिंदगी जी रहे थे. वो अब भारत में शरणार्थी के रूप में रह सकते हैं. साथ ही नागरिकता भी हासिल कर सकते हैं.