पटनाः भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए कई विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. लोकसभा चुनाव 2024 अभी दूर है, उससे पहले पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव ने इंडिया गठबंधन की गांठ कमजोर कर दिये हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के बाद अब जदयू ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं.
इसे भी पढ़ें- MP Assembly Election में राहुल को चुनौती देंगे नीतीश, जेडीयू ने जारी की कैंडिडेट लिस्ट
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दल आपस में लड़ रहे हैं. इस वजह से कई तरह के कयास लग रहे हैं. इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि अभी इंडिया गठबंधन की बैठक की रणनीति पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. संजय झा ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव के बाद ही इस पर चर्चा होगी.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते थे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर चर्चा हो जाए, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बयान दिया है कि विधानसभा चुनाव के बाद ही सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. ऐसे में अभी स्थिति कुछ भी स्पष्ट नहीं है."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री
विधानसभा चुनाव समाप्त होने का इंतजारः संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना स्टेक लगाकर सब जगह गए. सभी विपक्षी दल के नेताओं के एक मंच पर लाये. पटना में पहली बैठक भी की. तीन बैठकें अभी तक हुई हैं, लेकिन अब आगे कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद कोई बातचीत होगी तो विधानसभा चुनाव तक रुकना होगा. संजय झा ने कहा कि एक रैली भी तय हो गई थी, लेकिन वह भी रद्द हो गयी. अब रैली को लेकर भी विधानसभा चुनाव के बाद ही फैसला होगा.
इंडिया गठबंधन में अबतक क्या हुआः बता दें कि इंडिया गठबंधन की अब तक तीन बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हुई हैं. इसके साथ कोऑर्डिनेशन कमिटी सहित कई दूसरी कमिटियां भी बनीं हैं, लेकिन अगली बैठक कब होगी इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में अब पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद ही इंडिया गठबंधन की गतिविधि के बारे में कुछ पता चल पाएगा.
इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: 'BJP घबरा गई है..' तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, बोले- '5 राज्यों में उनकी हार पक्की है'
इसे भी पढ़ेंः Kharge On Assembly Elections 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर खरगे बोले- सभी 5 राज्यों में कांग्रेस की बनेगी सरकार