आज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) को आज एक साल पूरा हो गया है. 14 जून 2020 को सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. पहली बरसी पर कई फिल्म अभिनेताउनको याद कर रहे है. वहीं, एक साल बाद भी उनकी मौत की गुत्थी अनसुलझी है. उनके पिता केके सिंह सहित कई लोगों ने इसके पीछे साजिश के आरोप लगाए थे. लेकिन उनके करीबी लोग आज भी न्याय की उम्मीद में हैं.
लोजपा में आज हो सकती बड़ी टूट
लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में टूट की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, लोजपा के 5 सांसद अलग गुट बनाने की कोशिश में जुटे हैं. कहा जा रहा है कि यह सभी पांच सांसद जेडीयू के संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार शाम 3 बजे लोकसभा स्पीकर के साथ लोजपा के नाराज गुट की मीटिंग है. इस मीटिंग के दौरान लोजपा का नाराज गुट पार्टी पर अपना दावा ठोकेगा। जिसके बाद सभी के जेडीयू में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इन सभी गतिविधियों पर हमारी नजर रहेगी.
संयुक्त राष्ट्र में आज PM मोदी का वर्चुअल संबोधन
पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 14 जून को संयुक्त राष्ट्र में मरुस्थलीकरण, भूमि का ग्रेड घटने और सूखे पर उच्च स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
अनलॉक-2 को लेकर आज बैठक कर सकते है सीएम
कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी होने के बाद बिहार में अनलॉक जारी कर दिया गया था. जो मंगलवार यानी 15 जून को समाप्त होने वाली है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार अनलॉक-2 को लेकर आज बैठक कर सकते है. वैसे अनलॉक-2 में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. माना जा रहा है कि जो व्यवस्था अभी लागू है इसी को हल्के-फुल्के बदलाव के साथ बहाल रखा जाएगा.
दिल्ली में आज से चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया शुरू
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के बाद आज से सभी मार्केट, मॉल, और रेस्त्रां खुलेंगे. बता दें की दिल्ली में इस समय अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है.
आज विश्व रक्तदान दिवस
विश्व रक्तदान दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज ही के दिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य रक्तदान की कमी को पूरा करना है ताकि जरूरतमंदों की जान बच सके. ऐसे में आज सूबे में ब्लड बैंक व सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आए दिन लोग रक्तदान करने पहुंचते है.
राज्य में ब्लैक फंगस से बिगड़े हालात पर नजर
बिहार में ब्लैक फंगस काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. राज्य में कोरोना ( Corona Infection ) से रिकवर होने के बाद मरीजों में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) के केस बढ़ने लगे हैं. वहीं, डॉक्टरों का मानना है कि जितने भी ब्लैक फंगस के मरीज हैं, उनकी सर्जरी बेहद जरूरी है. ऐसे में जान जाने का खतरा हर पल है. आज भी हमारी ब्लैक फंगस से निजात के प्रयासों पर नजर बनी रहेगी.
बिहार में सक्रिय हुआ मानसून
मानसून ने इस वर्ष बिहार में समय से पहले दस्तक दे दी और अब मानसून बिहार में (Monsoon in Bihar) पूरी तरीके से सक्रिय हो गया है. पूरे राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की जा रही है. जानकारी के अनुसार, बिहार, झारखंड समेत पूर्वी भारत और मध्य भारत व दक्षिण भारत के हिस्से में आज भी तेज बारिश जारी रहेगी.
आज से गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू
14 जून से आनन्द विहार रेलवे स्टेशन से भागलपुर और भागलपुर से वापस आनन्द विहार के लिए गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा. यात्रियों के सुविधाजनक अवागमन के लिए गांड़ी नंबर 04412 आनन्द विहार रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04411 भागलपुर से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. जो अलीगठ, टूण्डला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर, बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, किऊल जंक्शन, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहरेगी.
शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया होगी क्वारंटीन
बीसीसीआई ने श्रीलंका टूर के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को आज यानी 14 जून को मुंबई में एकत्र होने के लिए कहा है. सभी खिलाड़ी मुंबई पहुंचकर क्वारंटीन में रहेंगे. जानकारी के अनुसार, शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया 28 जून को श्रीलंका के लिए रवाना होगी. इससे पहले सभी खिलाड़ी 14 दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे.