जीएसटी काउंसिल की बैठक आज
शनिवार को होने वाली जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक में पहली बार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शामिल होंगे. बता दें कि तार किशोर के जिम्मे राज्य का वित्त विभाग है. जिस कारण वे इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
आज दे सकता है मानसून दस्तक
मानसून के बादलों का रुख बिहार की ओर बढ़ रहा है. मौसम की परिस्थितियों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में मानसून का प्रवेश प्रदेश में सुनिश्चित है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सूबे में बारिश की स्थिति का आंकलन जारी है.
कोरोना मामले पर सुनवाई आज
पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में कोरोना महामारी को लेकर शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान राज्य में चल रहे पोर्टल पर सरकार के हलफनामे पर कोर्ट ने असंतोष व्यक्त किया और नाराजगी जाहिर की. आज इस मामले में फिर कोर्ट सुनवाई करेगा.
हम और बीजेपी की खींचतान
बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सियासी उबाल जारी है. हम और वीआईपी लगातार दबाव की राजनीति कर रही है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी के शुक्रवार को राजद नेता तेज प्रताप के संग हुई मुलाकात के बाद बीजेपी और हम के बीच जुबानी जंग जारी है. इस मसले पर भी हमारी नजर बनी रहेगी.
6 माह में 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने विभाग को 6 माह में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य दिया. सीएम ने सभी सरकारी कर्मचारियों को टीकाकरण अभियान में शामिल होने को कहा है. सरकार के टीकाकरण अभियान को लेकर चलाये जाने वाले गतिविधि पर भी हमारी नजर रहेगी.
ब्लैक फंगस से बिगड़े हालत पर नजर
बिहार में ब्लैक फंगस काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. राज्य में कोरोना ( Corona Infection ) से रिकवर होने के बाद मरीजों में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) के केस बढ़ने लगे हैं. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि जितने भी ब्लैक फंगस के मरीज हैं उनकी सर्जरी बेहद जरूरी है. ऐसे में जान जाने का खतरा हर पल है. आज भी हमारी ब्लैक फंगस से निजात के प्रयासों पर नजर बनी रहेगी.
सांसद राम कृपाल लेंगे तैयारियों का जायजा
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव आज पटना नगर निगम के वार्ड no 32 का भ्रमण कर बरसात पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे. उनके साथ स्थानीय वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी कंकड़बाग अंचल, पननि, बुडको के कार्यपालक अभियंता, जलसंसाधन के कार्यपालक अभियंता साथ में रहेंगे.
आज 20 कैडेट्स सैन्य अधिकारी बनेंगे
गया-डोभी रोड स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में आज 19वीं पासिंग आउट परेड होगी. इस परेड में कोविड-19 की वजह से इस बार बाहर से कोई मुख्य अतिथि नहीं आ रहे हैं. ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ही मुख्य अतिथि होंगे. इस बार यहां से स्पेशल कमीशन अफसर (एसीओ-46)के 20 कैडेट्स सैन्य अधिकारी बनेंगे जो देश की सेवा के लिए समर्पित किए जाएंगे.
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस आज
आज विश्व भर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाएगा. इसकी शुरुआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी. इसके बाद से हर साल 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाने लगा. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है.
मुंबई-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन परिचालन शुरू
कोरोना की दूसरी लहर के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है. ऐसे में यात्रियों के लिए धीरे-धीरे दोबारा ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही है. मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत आज यानी 12 जून से की जा रही है. ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 और 14 जून को चलेगी.