1- नए सत्र के लिए पटना आने लगे विधायक
बिहार विधानसभा का नया सत्र 23 से शुरू होने वाला है. नए सत्र के लिए विधायकों का पटना आना शुरू हो गया है. विधानसभा सचिवालय ने करीब 150 नए विधायकों को ठहराने के लिए सम्राट इंटरनेशनल, विंडसर और सिटी व मारवाड़ी आवास गृह जैसे होटलों को बुक किया है.
2- विधान परिषद के 8 सदस्य लेंगे शपथ
विधान परिषद के नवनिर्वाचित आठ सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले नए सदस्यों को शपथ दिलाना जरूरी है, ताकि 26 नवंबर को प्रस्तावित राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण में वे हिस्सा ले सकें. नए सदस्यों में जदयू, भाजपा और भाकपा के दो-दो जीतकर आए हैं, जबकि एक कांग्रेस और एक निर्दलीय की भी जीत हुई है.
3- शिवराज करेंगे पहली गो कैबिनेट की बैठक
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में सुबह 11 बजे राज्य की पहली गो कैबिनेट की बैठक होगी. मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने गो कैबिनेट का प्रस्तावित बैठक कार्यक्रम बदल दिया है. बैठक के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगर जाएंगे, जहां वे सालरिया स्थित गौ-अभ्यारण में सभा को संबोधित करेंगे.
4- पीएम यूपी को देंगे 5,555 करोड़ की योजनाओं की सौगात
जल संकट से जूझ रहे उत्तरप्रदेश के सोनभद्र व मिर्जापुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5,555 करोड़ की 23 ग्रामीण पेयजल परियोजना की सौगात देंगे. आदित्यनाथ सोनभद्र में होंगे, जबकि नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगे. योजना की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री योगी 22 नवंबर को रॉबर्ट्सगंज तहसील के धधरौल बाध के समीप ग्राम पंचायत करमाव जाएंगे.
5- सादगी से मनाया जाएगा झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस
आज झारखंड विधानसभा का 20वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. कोरोना के संक्रमण के चलते इस साल भव्य कार्यक्रम नहीं होगे. स्थापना दिवस को सादगी से मनाया जाएगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उत्कृष्ट विधायक के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नलिन सोरेन को सम्मानित करेंगी. कोविड-19 प्रोटोकॉल, फेस्क मास्क, सेनिटाइजेशन, दो व्यक्तियों के बीच दो गज की दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए दो से ढाई घंटे का समारोह होगा.
6. राजस्थान के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू
सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात सीएम निवास पर मंत्रि परिषद की बैठक बुलाई. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कोरोना की रोकथाम से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक में फैसला किया गया है कि जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा सहित संवेदनशील जिलों में रात साढ़े 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
7. एनसीसी की 72वीं वर्षगांठ आज
राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (NCC), दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है, जो 22 नवंबर 2020 को अपना 72वां स्थापना दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय दिवस स्मारक पर आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर गिरे हुए नायकों को श्रद्धांजलि देकर स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा.
8. 22 नवंबर से कटिहार-सोनपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण बंद हुए पैसेंजर ट्रेन से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने अब कटिहार-सोनपुर स्टेशन के बीच पैसेंजर ट्रेन के परिचालन करने का निर्णय लिया है.
9.असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए 22 नवंबर को अनिवार्य स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट
25 हजार अभ्यर्थी देंगे सेट का एग्जामविवि और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अनिवार्य स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 22 नवंबर को होगा. राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 22 नवंबर को प्रदेश के 16 केंद्रों में यह परीक्षा ली जाएगी.
10.कॉमेडी 'क्वीन' भारती की कोर्ट में आज होगी पेशी
ड्रग्स मामले में NCB लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है. शनिवार को मुंबई में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती को गिरफ्तार कर लिया है. उनके हसबैंड हर्ष से पूछताछ हुई है. हर्ष पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. हर्ष की भी गिरफ्तारी हो सकती है. भारती को रातभर एनसीबी ऑफिस में रखा गया और रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.