ETV Bharat / state

मसौढ़ी में नवनिर्वाचित विधायक ने किया रोड शो, कहा- आने वाले दिनों में तेजस्वी जरूर बनेंगे CM - मसौढ़ी से रेखा देवी की जीत

नवनिर्वाचित विधायक रेखा देवी ने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे. कुछ गड़बड़ी कर भले ही उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोक दिया गया हो, लेकिन बिहार बदलाव के मूड में है. आने वाले दिनों में वह मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे.

jjjj
,.,,
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:50 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 1:16 PM IST

पटनाः पटना के मसौढ़ी से नवनिर्वाचित विधायक रेखा देवी ने रोड शो करके लोगों का शुक्रिया अदा किया. प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करके रेखा देवी मसौढ़ी से दोबारा विधायक बनी हैं. जनता का जनादेश हासिल करने के बाद उन्हें बधाई और धन्यवाद देने रेखा देवी मसौढ़ी पहुंची. पूरे शहर में घूमते हुए मनीचक तीर्थ धाम जाकर मत्था टेका और लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

नवनिर्वाचित विधायक रेखा देवी
नवनिर्वाचित विधायक रेखा देवी

'हार नहीं माने हैं तेजस्वी, तय है मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे, साजिशों के तहत हराया गया है. पूरा बिहार बदलाव के मूड में है':- रेखा देवी

नवनिर्वाचित विधायक रेखा देवी ने कहा कि पिछली बार जब चुनाव जीते थे तो हमने मसौढ़ी विधानसभा में 12 करोड़ खर्च किया था. इस बार उससे भी अधिक लोगों की सेवा करेंगे. जो भी काम अधूरे रह गए हैं, जो भी काम और आगे करना है, उसका क्रियान्यवन योजनाबद्ध तरीके से हर गांव में होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता की करेंगे सेवा'
'जात पात को छोड़कर हर तबके के लोगों को हम मदद पहुंचाएंगे. विधायक निधि फंड हो या मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड योजना हो या वर्ल्ड बैंक से जो योजनाएं मिलती हैं, तमाम योजनाओं को जनता की सेवा में लगाएंगे. जनता की उम्मीद पर खरे उतरेंगे'- रेखा देवी

जरूर बनेंगे तेजस्वी मुख्यमंत्री
तेजस्वी के सवाल पर रेखा देवी ने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे. लेकिन पूरा बिहार बदलाव के मूड में है. आने वाले दिनों में वह मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे. आज राष्ट्रीय जनता दल के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक है, योजनाबद्ध तरीके से बिहार में एक नई ऊर्जा का संचार होगा.

पटनाः पटना के मसौढ़ी से नवनिर्वाचित विधायक रेखा देवी ने रोड शो करके लोगों का शुक्रिया अदा किया. प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करके रेखा देवी मसौढ़ी से दोबारा विधायक बनी हैं. जनता का जनादेश हासिल करने के बाद उन्हें बधाई और धन्यवाद देने रेखा देवी मसौढ़ी पहुंची. पूरे शहर में घूमते हुए मनीचक तीर्थ धाम जाकर मत्था टेका और लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

नवनिर्वाचित विधायक रेखा देवी
नवनिर्वाचित विधायक रेखा देवी

'हार नहीं माने हैं तेजस्वी, तय है मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे, साजिशों के तहत हराया गया है. पूरा बिहार बदलाव के मूड में है':- रेखा देवी

नवनिर्वाचित विधायक रेखा देवी ने कहा कि पिछली बार जब चुनाव जीते थे तो हमने मसौढ़ी विधानसभा में 12 करोड़ खर्च किया था. इस बार उससे भी अधिक लोगों की सेवा करेंगे. जो भी काम अधूरे रह गए हैं, जो भी काम और आगे करना है, उसका क्रियान्यवन योजनाबद्ध तरीके से हर गांव में होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता की करेंगे सेवा'
'जात पात को छोड़कर हर तबके के लोगों को हम मदद पहुंचाएंगे. विधायक निधि फंड हो या मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड योजना हो या वर्ल्ड बैंक से जो योजनाएं मिलती हैं, तमाम योजनाओं को जनता की सेवा में लगाएंगे. जनता की उम्मीद पर खरे उतरेंगे'- रेखा देवी

जरूर बनेंगे तेजस्वी मुख्यमंत्री
तेजस्वी के सवाल पर रेखा देवी ने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे. लेकिन पूरा बिहार बदलाव के मूड में है. आने वाले दिनों में वह मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे. आज राष्ट्रीय जनता दल के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक है, योजनाबद्ध तरीके से बिहार में एक नई ऊर्जा का संचार होगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.