ETV Bharat / state

पटना में नए साल की धूम, DJ नाइट में झूमे युवा, केक काटकर मनाया जश्न, देखें तस्वीरें

New Year In Patna: पटना में नए साल की धूम देखी जा रही है. 31 दिसंबर की रात जैसे ही 12 बजे और 2024 ने दस्तक दी, लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया. लगातार डीजे की धुन पर थिरकते रहे. इस दौरान केक काटकर जश्न मनाया गया. देंखें तस्वीर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 7:18 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 8:06 AM IST

पटना में नया साल की धूम

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में नए साल का धूमधाम से स्वागत किया गया. नए साल के आगमन को लेकर पटना वासियो में काफी उत्साह देखने को मिला. पटना के लोगों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए 2023 की विदाई की. रात 12:00 बजे नए साल के आगमन का जश्न केक काटकर मनाया. पटना के होटल में नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर काफी प्रबंध किए गए थे.

पटना में नया साल की धूम
पटना में नया साल की धूम

कपल्स के लिए बेहतर सुविधाः डीजे नाइट के साथ साथ स्पेशल डांसर भी बुलाए गए थे, जिनके परफॉर्मेंस ने लोगों का काफी मनोरंजन किया. पटना के होटल एवीआर में कई सारे सुविधाओं का ख्याल रखा गया. लोगों ने साल की विदाई में जमकर डांस किए. बेहतर डांस परफॉर्मेंस करने वाले कपल्स को होटल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.

पटना में नया साल की धूम
पटना में नया साल की धूम

बच्चों में डांस प्रतियोगिताः कपल्स के साथ-साथ बच्चों में भी डांस प्रतियोगिता करायी गई. डांस में अव्वल आने पर उन्हें भी पुरस्कृत किया गया. युवा वर्ग में नए साल के आगमन को लेकर सेलिब्रेशन के लिए काफी उत्साह देखने को मिला. बॉलीवुड गानों से लेकर भोजपुरी गानों पर युवा जमकर नाचते नजर आए.

पटना में नया साल की धूम
पटना में नया साल की धूम

स्टार्टर और मॉकटेल की व्यवस्थाः होटल एवीआर के जनरल मैनेजर सूर्यकांत ने कहा कि नए साल के स्वागत के लिए बेहद खास तैयारी की गई है. डीजे की धुन पर डांस के साथ-साथ डांसर्स बुलाए गए हैं. इसके अलावा खाने पीने का भी विशेष प्रबंध किया गया है. डिनर में काफी सारी वैरायटी है. इसके अलावा स्टार्टर और मॉकटेल की व्यवस्था है.

पटना में नया साल की धूम
पटना में नया साल की धूम

एक दूसरे को दी बधाईः नए साल का जश्न मनाने पहुंची युवा जोड़ी में परिणीता और पुष्कर ने बताया कि वह चाहती है कि नए साल सभी के लिए जीवन में खुशियां लेकर आए. जितने भी उनके शुभचिंतक हैं सभी स्वस्थ रहें और उनकी मनोकामनाएं पूरी हो. हंसते-खेलते नाचते गाते इस साल को विदा कर रहे हैं. इसी अंदाज में नए साल का स्वागत कर रहे हैं. ताकि नया साल जीवन में उल्लास से भरा रहे.

यह भी पढ़ेंः

भारत, न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर में नए साल का जश्न

1st Januaray Rashifal : साल के पहले दिन इन 5 राशियों को मिलेगी खुशखबरी

New year Horoscope : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

पटना में नया साल की धूम

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में नए साल का धूमधाम से स्वागत किया गया. नए साल के आगमन को लेकर पटना वासियो में काफी उत्साह देखने को मिला. पटना के लोगों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए 2023 की विदाई की. रात 12:00 बजे नए साल के आगमन का जश्न केक काटकर मनाया. पटना के होटल में नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर काफी प्रबंध किए गए थे.

पटना में नया साल की धूम
पटना में नया साल की धूम

कपल्स के लिए बेहतर सुविधाः डीजे नाइट के साथ साथ स्पेशल डांसर भी बुलाए गए थे, जिनके परफॉर्मेंस ने लोगों का काफी मनोरंजन किया. पटना के होटल एवीआर में कई सारे सुविधाओं का ख्याल रखा गया. लोगों ने साल की विदाई में जमकर डांस किए. बेहतर डांस परफॉर्मेंस करने वाले कपल्स को होटल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.

पटना में नया साल की धूम
पटना में नया साल की धूम

बच्चों में डांस प्रतियोगिताः कपल्स के साथ-साथ बच्चों में भी डांस प्रतियोगिता करायी गई. डांस में अव्वल आने पर उन्हें भी पुरस्कृत किया गया. युवा वर्ग में नए साल के आगमन को लेकर सेलिब्रेशन के लिए काफी उत्साह देखने को मिला. बॉलीवुड गानों से लेकर भोजपुरी गानों पर युवा जमकर नाचते नजर आए.

पटना में नया साल की धूम
पटना में नया साल की धूम

स्टार्टर और मॉकटेल की व्यवस्थाः होटल एवीआर के जनरल मैनेजर सूर्यकांत ने कहा कि नए साल के स्वागत के लिए बेहद खास तैयारी की गई है. डीजे की धुन पर डांस के साथ-साथ डांसर्स बुलाए गए हैं. इसके अलावा खाने पीने का भी विशेष प्रबंध किया गया है. डिनर में काफी सारी वैरायटी है. इसके अलावा स्टार्टर और मॉकटेल की व्यवस्था है.

पटना में नया साल की धूम
पटना में नया साल की धूम

एक दूसरे को दी बधाईः नए साल का जश्न मनाने पहुंची युवा जोड़ी में परिणीता और पुष्कर ने बताया कि वह चाहती है कि नए साल सभी के लिए जीवन में खुशियां लेकर आए. जितने भी उनके शुभचिंतक हैं सभी स्वस्थ रहें और उनकी मनोकामनाएं पूरी हो. हंसते-खेलते नाचते गाते इस साल को विदा कर रहे हैं. इसी अंदाज में नए साल का स्वागत कर रहे हैं. ताकि नया साल जीवन में उल्लास से भरा रहे.

यह भी पढ़ेंः

भारत, न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर में नए साल का जश्न

1st Januaray Rashifal : साल के पहले दिन इन 5 राशियों को मिलेगी खुशखबरी

New year Horoscope : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : Jan 1, 2024, 8:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.