ETV Bharat / state

राजेन्द्रनगर-गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन, ये है समय-सारणी - पूर्व मध्य रेलवे

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा में लगातार विस्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजेंद्रनगर और गोड्डा के बीच एक नई साप्ताहिक ट्रेन (Train operation between Rajendranagar and Godda) 13230/13229 राजेन्द्रनगर-गोड्डा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा.

राजेन्द्रनगर और गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन
राजेन्द्रनगर और गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:16 AM IST

पटना: राजेन्द्रनगर और गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन (Weekly Train Between Rajendranagar and Godda) का परिचालन शुरू हो रहा है. यह साप्ताहिक ट्रेन राजेन्द्रनगर से दिनांक 16 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोड्डा से दिनांक 17 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को परिचालित किया जाएगा. गाड़ी संख्या 13230 राजेन्द्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस राजेन्द्रनगर से 22.15 बजे खुलकर दूसरे दिन 06.25 बजे गोड्डा पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 13229 गोड्डा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस गोड्डा से 07.25 बजे खुलकर उसी दिन 16.05 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया वासियों को रेलवे की सौगात, 14 वर्ष बाद दो ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू

राजेन्द्रनगर और गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन: पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अप एवं डाउन दिशा में यह गाड़ी बख्तियारपुर, हाथीदह, किउल, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, धौनी, बराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, पोड़ैयाहाट स्टेशनों पर रूकेगी . इस ट्रेन में 1AC का 01, 2 AC का 02, 3 AC के 06, 3EC का 01, SL का 06 एवं GS के 03 कोच रहेगा. इस ट्रेन का Inaugural run दिनांक 10.12.2022 को गोड्डा से गाड़ी संख्या 03409 गोड्डा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के रूप में शुभारंभ किया जायेगा . यह स्पेशल गोड्डा से 13.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.20 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी .

साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि धनबाद मंडल के अनपरा-करैला रोड-मिर्चाधुरी एवं ओबरा डैम-सलई बनवां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य एवं आगामी कोहरे के मौसम के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ चोपन स्टेशन पर ही किया जायेगा.

  • दिनांक 09 दिसंबर से 30जनवरी 2023 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा.
  • दिनांक 10.12.22 से 31.01.2023 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा.
  • दिनांक 08.12.22 से 31.01.2023 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा.
  • दिनांक 09.12.22 से 01.02.2023 तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा.


पटना: राजेन्द्रनगर और गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन (Weekly Train Between Rajendranagar and Godda) का परिचालन शुरू हो रहा है. यह साप्ताहिक ट्रेन राजेन्द्रनगर से दिनांक 16 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोड्डा से दिनांक 17 दिसंबर से प्रत्येक शनिवार को परिचालित किया जाएगा. गाड़ी संख्या 13230 राजेन्द्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस राजेन्द्रनगर से 22.15 बजे खुलकर दूसरे दिन 06.25 बजे गोड्डा पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 13229 गोड्डा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस गोड्डा से 07.25 बजे खुलकर उसी दिन 16.05 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया वासियों को रेलवे की सौगात, 14 वर्ष बाद दो ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू

राजेन्द्रनगर और गोड्डा के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन: पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अप एवं डाउन दिशा में यह गाड़ी बख्तियारपुर, हाथीदह, किउल, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, धौनी, बराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, पोड़ैयाहाट स्टेशनों पर रूकेगी . इस ट्रेन में 1AC का 01, 2 AC का 02, 3 AC के 06, 3EC का 01, SL का 06 एवं GS के 03 कोच रहेगा. इस ट्रेन का Inaugural run दिनांक 10.12.2022 को गोड्डा से गाड़ी संख्या 03409 गोड्डा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के रूप में शुभारंभ किया जायेगा . यह स्पेशल गोड्डा से 13.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.20 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी .

साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि धनबाद मंडल के अनपरा-करैला रोड-मिर्चाधुरी एवं ओबरा डैम-सलई बनवां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य एवं आगामी कोहरे के मौसम के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ चोपन स्टेशन पर ही किया जायेगा.

  • दिनांक 09 दिसंबर से 30जनवरी 2023 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा.
  • दिनांक 10.12.22 से 31.01.2023 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा.
  • दिनांक 08.12.22 से 31.01.2023 तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा.
  • दिनांक 09.12.22 से 01.02.2023 तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.