पटना: राजधानी के पटना जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की कवायद लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब पटना जंक्शन पर नए साउंड सिस्टम का इंस्टॉलेशन हुआ है. नया साउंड सिस्टम एनटीईएस यानी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम से जुड़ा हुआ है और इस कारण अब यात्रियों को ट्रेनों की एकदम सटीक जानकारी भी मिल पा रही है.
बता दें कि कि पहले जो स्टेशन परिसर में लाउडस्पीकर जगह-जगह लगे हुए थे और उससे ट्रेन से दूसरी सूचनाएं प्रसारित की जाती थी, तो यात्रियों को कई बार सुनने में परेशानी होती थी और इस कारण यात्री मिस लीड हो जाते थे. यात्रियों को ट्रेन के प्लेटफार्म की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी. पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज पर लाउडस्पीकर को हटाकर नया साउंड बॉक्स सिस्टम का इंस्टॉलेशन किया गया है.
पढ़ें: नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 10 एजेंडों पर लगी मुहर
पटना जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी की दिशा में जिस प्रकार रेलवे कार्य कर रहा है पटना जंक्शन पर उससे उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. यात्रियों ने कहा कि नए साउंड सिस्टम के इंस्टॉलेशन के बाद वह सभी जानकारी काफी क्लियर सुन पा रहे हैं, जो कुछ भी अनाउंसमेंट रेलवे की तरफ से हो रहे हैं. वह काफी क्लियर आवाज में सुनाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट
'पूर्व के साउंड सिस्टम को लेकर यात्रियों को काफी शिकायत रहती थी और बार-बार उनके पास कंप्लेन आते थे. ऐसे में पूरे पटना जंक्शन परिसर में नए साउंड सिस्टम का इंस्टॉलेशन किया गया है. एक एजेंसी है पीआई सिस्टम, उसी के माध्यम से पटना जंक्शन परिसर में 200 से अधिक साउंड सिस्टम का इंस्टॉलेशन करवाया गया है. यह नया साउंड सिस्टम मैनुअली कम इलेक्ट्रॉनिक कंफीग्रेशन सिस्टम पर ज्यादा बेस्ड है. नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के तहत यह जानकारी इस सिस्टम में आते हैं और फिर डिस्प्ले होते हैं. एनटीईएस से जुड़ जाने के कारण अब यात्रियों को ट्रेन के बारे में पूरी सटीक जानकारी मिल पा रही है': डॉ. नीलेश कुमार, स्टेशन निदेशक