पटना: करोना काल मे रोजगार संकट के बिच पुनपुन में मनरेगा की अच्छी पहल देखी गई है. जहां गांव-गांव में मनरेगा में काम करने के इच्छुक लोगों को काम दिया जा रहा है. बरावां पंचायत के शेखपुरा में रोजगार संकट के बिच लोगों को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: दूसरे का तालाब दिखाकर मनरेगा से की अवैध निकासी
मनरेगा के तहत काम
कार्यक्रम अधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत काम करने वाले इच्छुक लोगों से गांव-गांव में आवेदन लिया जा रहा है. लोगों को निबंधित किया जा रहा है और उन्हें उसी गांव में उन्हें मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा. शुक्रवार को बरावां पंचायत के शेखपुरा गांव में सैकड़ों लोगों को आवेदन लिया गया है और उन्हें निबंधित किया जा रहा है. ताकि मनरेगा के तहत काम दिया जा सकेगा.
गांव-गांव में चलाई जा रही पहल
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मनरेगा विभाग की ओर से यह पहल गांव-गांव में चलाई जा रही है, जो भी मजदूर मनरेगा के तहत काम करना चाहते हैं. उन्हें रोजगार दिया जाएगा.