ETV Bharat / state

Bihar New Governor: बिहार के 41वें राज्यपाल बने राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर, पद और गोपनीयता की ली शपथ

बिहार के नए राज्यपाल के तौर पर राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने अर्लेकर को बिहार के 41वें राज्यपाल के तौर पर शपथ दिलवायी. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ ही सभी मंत्रिगण और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Bihar New Governor
Bihar New Governor
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 2:53 PM IST

बिहार के नए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर

पटना: राजभवन के राजेंद्र मंडप में बिहार के नए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. इस पल का गवाह कई गणमान्य लोग बने. शपथ ग्रहण समारोह के लिए शुक्रवार को अर्लेकर दिल्ली से पटना पहुंचे और फिर सीधे राजभवन पहुंचे. अर्लेकर इससे पहले हिमाचल की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं.

पढ़ें- ये भी पढ़ें- Governor of Bihar: फागू चौहान को CM नीतीश और तेजस्वी ने दी विदाई, शुक्रवार को नये राज्यपाल लेंगे शपथ


राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने ली पद और गोपनीयता की शपथ: बिहार के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान की जगह अब राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने ले ली है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फागू चौहान को विदाई दी थी. हालांकि माना जा रहा है कि इस बदलाव से बिहार सरकार खुश नहीं है. इससे पहले सीएम नीतीश ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बीते दिनों कहा था कि लंबे समय से बिहार में एक भी राज्यपाल ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है.

बिहार के 41वें राज्यपाल बने अर्लेकर: बिहार के नए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर मूलत: गोवा के रहने वाले हैं. बिहार से पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली. साथ ही अर्लेकर मंत्री पद भी संभाल चुके हैं. गोवा सरकार में वन पर्यावरण मंत्री के साथ ही पंचायती मंत्री भी रह चुके हैं.

राज्यपाल की नियुक्ति पर उठे थे सवाल: बिहार में राज्यपाल बदले जाने को लेकर जेडीयू ने केंद्र सरकार पर हमला किया. जेडीयू ने कहा था कि बीजेपी उसे ही गवर्नर बनाती है जो उनका पूर्णकालीक कार्यकर्ता रहा हो या अफसरशाह या नौकरशाह से जुड़े लोगों को मौका देती है. फिलहाल नए राज्यपाल और बिहार सरकार के बीच के संबंध कैसे रहते हैं इसके लिए इंतजार करना होगा. हालांकि जदयू का आरोप है कि परंपरा को दरकिनार कर नए राज्यपाल की नियुक्ति का फैसला लिया गया.

बिहार के नए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर

पटना: राजभवन के राजेंद्र मंडप में बिहार के नए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. इस पल का गवाह कई गणमान्य लोग बने. शपथ ग्रहण समारोह के लिए शुक्रवार को अर्लेकर दिल्ली से पटना पहुंचे और फिर सीधे राजभवन पहुंचे. अर्लेकर इससे पहले हिमाचल की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं.

पढ़ें- ये भी पढ़ें- Governor of Bihar: फागू चौहान को CM नीतीश और तेजस्वी ने दी विदाई, शुक्रवार को नये राज्यपाल लेंगे शपथ


राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने ली पद और गोपनीयता की शपथ: बिहार के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान की जगह अब राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने ले ली है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फागू चौहान को विदाई दी थी. हालांकि माना जा रहा है कि इस बदलाव से बिहार सरकार खुश नहीं है. इससे पहले सीएम नीतीश ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बीते दिनों कहा था कि लंबे समय से बिहार में एक भी राज्यपाल ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है.

बिहार के 41वें राज्यपाल बने अर्लेकर: बिहार के नए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर मूलत: गोवा के रहने वाले हैं. बिहार से पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली. साथ ही अर्लेकर मंत्री पद भी संभाल चुके हैं. गोवा सरकार में वन पर्यावरण मंत्री के साथ ही पंचायती मंत्री भी रह चुके हैं.

राज्यपाल की नियुक्ति पर उठे थे सवाल: बिहार में राज्यपाल बदले जाने को लेकर जेडीयू ने केंद्र सरकार पर हमला किया. जेडीयू ने कहा था कि बीजेपी उसे ही गवर्नर बनाती है जो उनका पूर्णकालीक कार्यकर्ता रहा हो या अफसरशाह या नौकरशाह से जुड़े लोगों को मौका देती है. फिलहाल नए राज्यपाल और बिहार सरकार के बीच के संबंध कैसे रहते हैं इसके लिए इंतजार करना होगा. हालांकि जदयू का आरोप है कि परंपरा को दरकिनार कर नए राज्यपाल की नियुक्ति का फैसला लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.