पटना: राजधानी में तमाम कोशिशों के बाद भी लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला पालीगंज प्रखंड क्षेत्र का है. जहां पांच दिन पहले दूसरे प्रदेश से आए हुए प्रवासी मजदूरों की पटना की मेडिकल टीम ने जांच की थी. जिसमें एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
महाराष्ट्र से आया युवक
पटना की मेडिकल टीम लगभग 69 प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आये परिजनों का सैंपल जांच के लिए लेकर गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पूर्व युवक महाराष्ट्र से घर आया था. काफी दिनों से वहीं रह कर वो मजदूरी करता था, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण काम नहीं मिलने से घर वापस आ गया था.
कई लोगों के संपर्क में आया युवक
ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने में उसके संपर्क में काफी लोग आये थे. सूचना मिलने के बाद संक्रमित युवक को एम्बुलेंस से आईसोलेशन सेंटर ले जाया गया है, लेकिन ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन की तरफ से गांव में किसी तरह का छिड़काव नहीं किया गया है. जिस वजह से ग्रामीणों में नाराजगी है.
होम क्वारंटीन करने का निर्देश
पालीगंज स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ मैनेजर परजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 5 दिन पूर्व 69 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया था. जिसके बाद एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि तत्काल उसे आईसोलेशन सेंटर मसौढ़ी भेज दिया गया है. परजीत कुमार ने कहा कि पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में यह 8वां कोरोना पॉजिटिव मरीज है. वहीं युवक के संपर्क में रहने वाले ग्रामीणों को होम क्वारंटीन करने का निर्देश दिया गया है.