पटना: बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान रविवार की शाम पटना पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के दर्जनों मंत्री ने उनका स्वागत किया. फागू चौहान आज स्पेशल विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इससे पहले निवर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन को पटना एयरपोर्ट से विदाई दी गई.
सीएम नीतीश के साथ कई मंत्री मौजूद
स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.
सोमवार को शपथ ग्रहण
स्वागत समारोह के बाद पथ निर्माण नंदकिशोर यादव ने कहा कि विधायक के रूप में उत्तर प्रदेश में उन्होंने अच्छा काम किया है. बिहार में भी राज्यपाल के रूप में इनकी भूमिका अच्छी रहेगी. सोमवार को फागु चौहान बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.
'देखरेख में राज्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा'
वही संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नए राज्यपाल बिहार आए हैं हमने उनका स्वागत किया. हमारी आशा है कि वे बिहार के लिए कुछ अच्छा करेंगे. इससे पहले उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. उम्मीद है कि राज्य इनकी देखरेख में विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा.