पटनाः दिल्ली तबलीगी जमात का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर पटना के एक मस्जिद में 18 नेपाली नागरिकों के छिपे होने की जानकारी जिला प्रशासन को मिली थी. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने मस्जिद में मौजूद सभी नेपाली नागरिकों का मेडिकल टेस्ट करवाया और उसके बाद उन्हें उसी मस्जिद में क्वारंटाइन कर दिया.
नेपाली नागरिकों का किया गया मेडिकल टेस्ट
दरअसल, जिलाधिकारी कुमार रवि को सूचना मिली थी कि पटना के बहादुरपुर इलाके के अजीमाबाद के एक मस्जिद में 18 विदेशी लोग छिपे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर उस मस्जिद में चिकित्सा दल के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मस्जिद में छुपे सभी नेपाली नागरिकों की मेडिकल जांच करवाया गया. उसके बाद उनकी ट्रैवल हिस्ट्री चेक करते हुए उन्हें वहीं क्वारंटाइन कर दिया गया.
मस्जिद में ही किया गया नेपाली नागरिकों को क्वारंटाइन
जिला प्रशासन की टीम ने सभी से पूछताछ की. जिसमें मौके पर मौजूद सभी नेपाली नागरिकों ने यह स्वीकार किया कि वो लोग दिल्ली से आए हैं और उनका तबलीगी जमात से कोई वास्ता नहीं रहा है. हालांकि मौके पर चिकित्सक दल ने सभी संदिग्धों के सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए भेज दिया है.