गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कमलापट्टी फुलवरिया गांव में शराब पीकर हंगामा और गाली-गलौज करने के विरोध में पिता और बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. जबकि बचाने गए एक व्यक्ति को चाकू मारकर जख्मी कर दिया.
हत्याकांड के बाद मचा हड़कंप
इस हत्याकांड के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस घटना में घायल सुनिल पाण्डेय का इलाज कराने के बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी दी. घायल सुनिल ने बताया कि वे लोग पूरे हथियार चाकू, फरसा के साथ आए हुए थे.
"कमला पट्टी गांव निवासी संदीप राय शराब के नशे में धुत होकर रामएकवाल तिवारी के घर के पास हंगामा और गाली गलौज कर रहा था. इसका विरोध करने पर रामएकबाल तिवारी और उसके बेटे मुकेश तिवारी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मैं जब बचाने गया तो मुझे भी धारदार हथियार से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया." -जख्मी सुनील कुमार पाण्डेय
5 लोग हुए गिरफ्तार
इस घटना के बाद जख्मी सुनिल पाण्डेय का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. अस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.