पटना. मसौढ़ी में हासांडिह गांव के लोग बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान हैं. यहां ट्रांसफार्मर झाड़ियों और बेल-लतर से ढंका है. यह स्थिति एक ट्रांसफार्मर की नहीं, बल्कि पूरे गांव में यही हाल है. सभी ट्रांसफार्मर बेल-लतर से ढ़के हैं.
इसके चलते आसपास से गुजरने वाले लोग करंट की चपेट में आ रहे हैं. एक युवक की मौत 2 दिन पहले करंट लगने से हो गई. बिजली विभाग की लापरवाही से पूरे गांव के लोग परेशान हैं. ट्रांसफार्मर में लाइन काटने के लिए स्वीच नहीं है. पिछले कई सालों से लोग इसके लिए आंदोलन करते रहे हैं. इसके बावजूद बिजली विभाग ने ग्रामीणों की सुध नहीं ली.
आंदोलन के मूड में ग्रामीण
बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान ग्रामीण अब आंदोलन के मूड में हैं. वे लगातार बिजली विभाग को आवेदन देकर ट्रांसफार्मर में स्विच लगाने और जर्जर तार को बदलने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में बिजली विभाग के कर्मी से बात की गई तो उन्होंने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.