ETV Bharat / state

बाढ़: गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी - negligence of corona guidelines seen at ganga ghat

कार्तिक मास को लेकर बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. कोरोना नियमों की अनदेखी कर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.

बाढ़
बाढ़
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 3:50 PM IST

पटना(बाढ़): राजधानी के बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों में कार्तिक मास में गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. महिला श्रद्धालु गीत गाकर पूजा पाठ करने में जुटी नजर आईं. श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान करते दिखाई दिए.

दरअसल, कई श्रद्धालु कार्तिक मास में रोज गंगा स्नान करते हैं. बाढ़ में उत्तरायण गंगा होने के कारण इसका अलग ही महत्व है. उत्तरायण गंगा का हिंदू धर्म में खासा महत्व है. मान्यता है कि उत्तरायण गंगा में कार्तिक मास में स्नान करने के बाद लोगों को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसी को लेकर बाढ़ अनुमंडल के दूर-दूर गांव से लोग आज पूरे दिन गंगा स्नान करने पहुंचे.

कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

कार्तिक मास का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक मास में ही धन और धर्म दोनों से संबंधित प्रयोग किए जाते हैं. इसके अलावा दीपदान और कार्तिक स्नान से शुभ फल की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि यह मास भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी को भी अतिप्रिय होता है. ऐसे में इस माह में कुछ नियमों का पालन किया जाए तो मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं और भक्त को किसी चीज की कमी नहीं रहती.

पूजा अर्चना करती महिलाएं
पूजा अर्चना करती महिलाएं

पूजन से धन की प्राप्ति
कहते हैं कि कार्तिक मास श्रीहरि और मां लक्ष्मी को अतिप्रिय है. यही कारण है कि इस महीने में धन प्राप्ति की मान्यता है. इस महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और धरती लोक में विचरण कर कृपा बरसाते हैं. इस दौरान मां लक्ष्मी की पूजा करना भी शुभ होता है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए इस माह में त्रयोदशी, दिपावली और गोपाष्टमी मनाई जाती है.

पटना(बाढ़): राजधानी के बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न गंगा घाटों में कार्तिक मास में गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. महिला श्रद्धालु गीत गाकर पूजा पाठ करने में जुटी नजर आईं. श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान करते दिखाई दिए.

दरअसल, कई श्रद्धालु कार्तिक मास में रोज गंगा स्नान करते हैं. बाढ़ में उत्तरायण गंगा होने के कारण इसका अलग ही महत्व है. उत्तरायण गंगा का हिंदू धर्म में खासा महत्व है. मान्यता है कि उत्तरायण गंगा में कार्तिक मास में स्नान करने के बाद लोगों को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसी को लेकर बाढ़ अनुमंडल के दूर-दूर गांव से लोग आज पूरे दिन गंगा स्नान करने पहुंचे.

कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

कार्तिक मास का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक मास में ही धन और धर्म दोनों से संबंधित प्रयोग किए जाते हैं. इसके अलावा दीपदान और कार्तिक स्नान से शुभ फल की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि यह मास भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी को भी अतिप्रिय होता है. ऐसे में इस माह में कुछ नियमों का पालन किया जाए तो मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं और भक्त को किसी चीज की कमी नहीं रहती.

पूजा अर्चना करती महिलाएं
पूजा अर्चना करती महिलाएं

पूजन से धन की प्राप्ति
कहते हैं कि कार्तिक मास श्रीहरि और मां लक्ष्मी को अतिप्रिय है. यही कारण है कि इस महीने में धन प्राप्ति की मान्यता है. इस महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और धरती लोक में विचरण कर कृपा बरसाते हैं. इस दौरान मां लक्ष्मी की पूजा करना भी शुभ होता है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए इस माह में त्रयोदशी, दिपावली और गोपाष्टमी मनाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.