पटना: महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, राजस्थान जैसे राज्यों में एक बार फिर कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. ऐसे में बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या न बढ़े, इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल पूछने में जुटा हुआ है. बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा की तरफ से सवाल उठाया कि जिस तरह से दूसरे राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वह तस्वीर डरावनी है. बिहार को भी इस पर सावधान रहने की जरूरत है.
प्रेमचंद मिश्रा के सवाल पर मंत्री मंगल पांडे ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी ना के बराबर है और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को लेकर पूरी सावधानी बरत रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सरकार ने होली मिलन समारोहों पर भी रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें: मंत्री के भाई के बाद मंत्री पुत्र पर सियासी बवाल, परिषद् में पेपर लहराने लगे प्रेमचंद्र मिश्रा
'बिहार में स्वास्थ्य विभाग शुरू से ही कोरोना को लेकर गंभीर है . पिछले साल से अब तक विभाग की ओर से गंभीरता से काम किया जा रहा है. उसी का परिणाम है कि आज बिहार में 337 से भी कम मरीज है. आज बिहार के 6 जिलें ऐसे हैं, जहां शून्य मरीज हैं. कोरोना का रिकवरी रेट 99.29 प्रतिशत है. आने वाले दिनों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रैंडम टेस्ट की व्यवस्था होगी. जो लोग महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों से बिहार आएंगे, वैसे लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर बनी हुई हैं. हर जिले में सिविल सर्जन निगरानी पर रहेंगे': मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
'होली में जो लोग बाहर से आएंगे, अगर वे अपने साथ कोरोना की जांच रिपोर्ट साथ लेकर आएंगे तो ठीक है. नहीं तो उनका रैपिड कोरोना टेस्ट किया जाएगा . यदि उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव है तो ही वह घर जा सकते हैं. यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो वह सीधे आइसोलेशन वार्ड में जाएंगे'-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सरकार हर बिंदु पर विचार-विमर्श कर रही है. स्कूलों को बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सीएमजी समय-समय पर इसकी समीक्षा करता है. कल भी इसपर बैठक हुई है .आवश्यकता के अनुसार इस पर निर्णय लिया जाएगा.