पटना : बिहार में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा अपने तय समय यानी 24, 25 और 26 अगस्त को होगी. इस बार खास बात ये है कि नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. माइनस मार्किंग के कारण हर गलत अंक पर नंबर काट लिए जाते थे. लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हट जाने से प्रतियोगी छात्रों को थोड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- Bihar Shikshak Niyamawali: 'सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे'.. राज्यकर्मी का दर्जा की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक
नई नियमावली के तहत तय समय पर परीक्षा : बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया है कि बिहार में 1.70 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा नई नियमावली के तहत तय समय पर ही होगी. उन्होंने ये भी कहा कि इस परीक्षा में जितने भी अभ्यर्थियों ने वैध आवेदन दिए हैं वो इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. बीएड डिग्री धारी के लिए भी उन्होंने कहा कि इसमें पात्रता की जांच नहीं की जाएगी.
''इस भर्ती परीक्षा में इस बार नेगेटिव मार्किंग को हटा दिया गया है. जो प्रश्न पत्र मुद्रित हो गए हैं, उसमें अगर लिखा भी हो तो अभ्यर्थी उसे नहीं मानें. बिहार सरकार और आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दोनों शिफ्ट में आयोजित की जा रही है.''- अतुल प्रसाद, चेयरमैन, BPSC
BPSC चेयरमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की कन्फ्यूजन दूर : गौरतलब है कि नई शिक्षा नियमावली बनने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग इस तरह की पहली परीक्षा आोजित कर रहा है. ऐसे में परीक्षार्थियों के कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि बीएड धारी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. उनकी नियुक्ति को लेकर एनसीटीई और राज्य सरकार बाद में फैसला लेगी.
''इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में डिप्लोमा वाले कुल 3 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. वहीं बीएड के 3 लाख 90 हजार अभ्यर्थी है. शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 20 से 25 सितंबर के बीच जारी किया जाएगा. ऐसे में अगर इस समय तक इस मामले में संशय बना रहता है तो रिजल्ट को दो चरणों में जारी किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट जब तक मामला क्लियर नहीं हो जाता तब तक उसे रोक दिया जाएगा.''- अतुल प्रसाद, चेयरमैन, BPSC
अड़चनों के बावजूद परीक्षा डेट तय : बता दें कि शिक्षक नियमावली में बदलाव की मांग को लेकर लगातार बिहार में प्रदर्शन होते रहे. इस बीच कई स्तर पर शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच बातचीत हुई लेकिन अब परीक्षा का वक्त आ चुका है. कई अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी. नीतीश सरकार ने भी महागठबंधन के सभी सहयोगियों को बुलाकर मंथन किया था. हालांकि इन सबके बीच अब 24 अगस्त से परीक्षा शुरू हो जाएगी.