पटना: पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी को शपथ लेने के पहले नसीहत देते हुए शपथ का सही तरीका बताया है. नीरज कुमार की मानें, तो राघोपुर की जनता के विश्वास पर तेजस्वी को उनके बताए गये तरीके अनुसार ही विधानसभा में शपथ लेनी चाहिए.
पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद जदयू हमलावर है. पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार खंडित होने के आरोप लगाए हैं. साथ ही शपथ लेने के तरीका बताया है.
नीरज कुमार ने कहा, "मुझे लालू परिवार से राजनीति में नैतिकता की उम्मीद नहीं है. हां तेजस्वी जी से उम्मीद है कि राघोपुर की जनता के विश्वास पर खरे उतरते हुए नए अंदाज में शपथ लेंगे. वो अपने ऊपर लगे आरोपों का जिक्र करेंगे.'' इसके साथ ही नीरज कुमार ने अपने अंदाज में शपथ लेने का तरीका बताया.