पटना: बिहार में सांपों का विष (Snake Venom) निकालने के लिए सरकार इजाजत देने पर विचार कर रही है. यह बड़ी बात बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह (Minister Neeraj Kumar Singh) ने कही है. उन्होंने ईटीवी भारत की खबर का हवाला देते हुए कहा कि इस मामले में सरकार सकारात्मक पहल करते हुए विष निकालने की प्रक्रिया राज्य में शुरू करने की इजाजत देने पर विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें- दवाई है 'सांप का जहर' लेकिन बिहार में निकालने की परमिशन नहीं, जाने क्यों जरूरी है 'स्नेक वेनम'
बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है और कहा है कि मामला संज्ञान में आने के बाद उनका विभाग इस दिशा में सकारात्मक पहल के लिए अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमने इस पर काम शुरू कर दिया है और इस बात की समीक्षा कर रहे हैं कि किस तरह बिहार में भी सांपों का विष निकालने की इजाजत दी जा सकती है.
''बिहार में बड़ी संख्या में लोगों की जान सांपों के काटने से चली जाती है. इसके साथ ही सांपों का संरक्षण भी जरूरी है, इसलिए इस प्रोजेक्ट को बिहार में शुरू किया जाए तो सब का फायदा है.''- नीरज कुमार सिंह, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें- VIDEO: 6 फीट के धामन को पूंछ पकड़कर नचाता रहा, कोबरा फन उठाकर करता रहा वार
ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले एक खबर दिखाई थी, जिसमें बिहार के रहने वाले मोहित श्रीवास्तव ने सरकार से इस प्रक्रिया के लिए इजाजत देने की मांग की थी. मोहित श्रीवास्तव पटना के रहने वाले हैं और वह कई सालों से सांप का विष निकालने के लिए दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं. वो सांपों के संरक्षण और लोगों की जान बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
मोहित श्रीवास्तव सांपों के प्रति जागरूकता भी लोगों में जगा रहे हैं. मोहित ने ईटीवी भारत को बताया था कि बिहार में हर साल हजारों लोगों की मौत सांप के काटने की वजह से होती है, लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग भय की वजह से जान गंवा देते हैं, क्योंकि बिहार में पाए जाने वाले ज्यादातर सांप विषहीन होते हैं. लोगों में सिर्फ जागरूकता का अभाव है जिसकी वजह से ना सिर्फ लोगों की जान जाती है, बल्कि अपनी जान बचाने के लिए लोग विषहीन सांपों को भी मार देते हैं, जिससे सांपों की प्रजाति को खतरा उत्पन्न हो रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मछली की जगह जाल में फंस गया अनोखा सांप, ग्रामीण भी देखकर रह गए दंग
दरअसल, ईटीवी भारत ने मोहित श्रीवास्तव से खास बात की और सांपों के बारे में पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है. मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में करीब 300 से ज्यादा प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. हालांकि, उनमें से लगभग 52 प्रजाति ही जहरीली होती है, लेकिन इन 52 प्रजातियों में से सिर्फ 4 प्रजाति ही ऐसी है जिसके काटने से इंसान की मौत हो सकती है.
इन चार खतरनाक सांपों को बिग-4 भी कहा जाता है. भारत में 4 खतरनाक सांप रसल वाइपर, कॉमन करैत, सॉ स्केल्ड वाइपर और कोबरा (गेहुमन) पाए जाते हैं. वहीं, बिहार में जानलेवा साबित होने वाले सांप इंडियन कोबरा, रसैल वाइपर और कॉमन करैत हैं. बिहार में जानलेवा साबित होने वाले सांपों में इंडियन कोबरा, रसैल वाइपर और कॉमन करैत हैं.
बता दें कि सांप की सुरक्षा और संरक्षण के साथ-साथ इनके विष से जीवन रक्षक दवा के माध्यम से लोगों की जान बचाने और सांपों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सर्प विशेषज्ञ मोहित श्रीवास्तव ने बिहार में एक केंद्र स्थापित करने के लिए वन विभाग में आवेदन दिया है. वन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने उनके आवेदन को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और अब उम्मीद है कि जल्द ही सरकार की तरफ से उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है.