पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही व्रती अब कल की तैयारी में जुट गये हैं. एनडीआरएफ की टीम ने पटना के सभी घाटों में खास प्रबंध किये हैं. ताकि लोगों को किसी भी तरह की कठिनाई ना हो.
एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद
डिप्टी कमांडेंट कुमार बालचंद्र ने बताया कि विजय सिन्हा कमांडेंट के नेतृत्व में सात टीम की तैनाती की गई हैं,जिसको 4 सेक्टर में बांटा गया है. ये हैं दानापुर का नसिरीगंज, दीघा कुर्जी और गाय घाट. साथ ही कुल 75 बोट के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा कुछ लकड़ी के भी बोट दिए गए है. जिसके माध्यम से जवान गंगा के सभी घाटों पर छठ वर्ती के बचाव में सक्रिय है.
छठ व्रतियों की हिफाजत का है पूरा इंतजाम
यहां तीन एम्बुलेंस बोट भी हैं जिसमें आवश्यक दवाइयाों के साथ डॉक्टर भी बैठे हुए हैं. सरकार ने करोना को लेकर छठ व्रतियों को अपने घर पर ही पूजा करने के लिए दिशा निर्देश दिये थे. पर छठ पूजा में ज्यादातर लोग पटना के गंगा किनारे आकर पूजा और अर्घ्य देते दिखे.