पटना: बजट सत्र को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई. बैठक में बजट सत्र में एनडीए के विधायक और विधान पार्षदों की क्या रणनीति होगी, इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिशा निर्देश दे रहे हैं.
पढ़े: बिहार बजट 2021-22: उद्योग विभाग का बजट 1285.17 करोड़ रुपये
एनडीए विधानमंडल दल की बुलाई गई बैठक
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में यह बैठक बुलाई गई है. बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के दोनों सदनों के सदस्य इस बैठक में शामिल हैं.
सरकार की रणनीति के बारे में दी जाएगी जानकारी
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने जदयू विधानमंडल की बैठक की थी. बैठक में पार्टी के दोनों सदनों के सदस्यों को किस प्रकार से सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देना है उसके लिए दिशा निर्देश दिए गए थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी बीजेपी की तरफ से अपनी बात रखेंगे.
मानी जा रही है अहम बैठक
बता दें कि, यह बैठक अहम है क्योंकि इस बार विधानसभा में लंबा सत्र चलना है और विपक्ष भी इस बार संख्या बल के हिसाब से बहुत मजबूत स्थिति में है, तो ऐसे में सरकार की योजनाओं को मजबूती से सदन के अंदर सत्ता पक्ष के सदस्य रखें यह कोशिश होगी.