ETV Bharat / state

'पप्पू यादव और कन्हैया कुमार छुटे हुए कारतूस हैं, उपचुनाव में बेअसर साबित होंगे'

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-elections)में कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) अलग-अलग लड़ रहे हैं. कांग्रेस को लगता है कि कन्हैया कुमार के साथ आने और पप्पू यादव के समर्थन से उन्हें लाभ मिलेगा, लेकिन एनडीए (NDA) ने उनके दावों की हवा निकाल दी है. नेताओं ने दोनों को छुटा हुआ कारतूस करार दिया है.

पप्पू यादव और कन्हैया कुमार
पप्पू यादव और कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:19 PM IST

पटना: तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सभी दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं और स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया गया है. वहीं, कांग्रेस (Congress) को भी पप्पू यादव (Pappu Yadav) और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन एनडीए (NDA) के नेता उन दोनों को छुटा हुआ कारतूस बता रहे हैं. उनके मुताबिक कांग्रेस कहीं से भी रेस में नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्या कन्हैया ने कर दिया कांग्रेस और RJD को अलग! आक्रामक बयान ने बढ़ा दी दूरी

तारापुर में चुनाव प्रचार की कमान संभालने के बाद कन्हैया कुमार अब कुशेश्वरस्थान पहुंच चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार कुशेश्वरस्थान में जनता के बीच हैं. पप्पू यादव भी कन्हैया के साथ चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं. ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि इन दोनों नेताओं का काफी लाभ मिलेगा और युवा वोटर्स उनके साथ आएंगे. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा कहते हैं कि कन्हैया कुमार और पप्पू यादव जनता में किसी तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पाएं. दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी की जीत होगी.

देखें रिपोर्ट

जेडीयू नेता ने कहा कि पप्पू और कन्हैया कुमार छुटे हुए कारतूस की तरह हैं. दोनों नेताओं को बिहार की जनता पहले ही खारिज कर चुकी है. ऐसे में ये नेता किसी भी पार्टी में चले जाएं या उनके लिए प्रचार करें, जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें: तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी JAP: पप्पू यादव

उधर, बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि कन्हैया कुमार और पप्पू यादव का कोई असर पड़ने वाला नहीं है. दोनों सीटें एनडीए के खाते में जाएगी. कन्हैया कुमार जहां फ्यूज बल्ब की तरह हैं, वहीं पप्पू यादव थके हुए घोड़े की तरह हैं. लिहाजा दोनों नेताओं का कोई असर होने वाला नहीं है.

आपको बताएं कि जनाधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने दोनों सीटों पर कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि दिल्ली में उन्होंने राहुल गांधी समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है. चर्चा है कि आने वाले समय में वे अपना पार्टी का कांग्रेस में विलय भी कर सकते हैं. हालांकि पप्पू ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है.

पटना: तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सभी दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं और स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया गया है. वहीं, कांग्रेस (Congress) को भी पप्पू यादव (Pappu Yadav) और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन एनडीए (NDA) के नेता उन दोनों को छुटा हुआ कारतूस बता रहे हैं. उनके मुताबिक कांग्रेस कहीं से भी रेस में नहीं है.

ये भी पढ़ें: क्या कन्हैया ने कर दिया कांग्रेस और RJD को अलग! आक्रामक बयान ने बढ़ा दी दूरी

तारापुर में चुनाव प्रचार की कमान संभालने के बाद कन्हैया कुमार अब कुशेश्वरस्थान पहुंच चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार कुशेश्वरस्थान में जनता के बीच हैं. पप्पू यादव भी कन्हैया के साथ चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं. ऐसे में कांग्रेस को लगता है कि इन दोनों नेताओं का काफी लाभ मिलेगा और युवा वोटर्स उनके साथ आएंगे. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा कहते हैं कि कन्हैया कुमार और पप्पू यादव जनता में किसी तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पाएं. दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी की जीत होगी.

देखें रिपोर्ट

जेडीयू नेता ने कहा कि पप्पू और कन्हैया कुमार छुटे हुए कारतूस की तरह हैं. दोनों नेताओं को बिहार की जनता पहले ही खारिज कर चुकी है. ऐसे में ये नेता किसी भी पार्टी में चले जाएं या उनके लिए प्रचार करें, जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें: तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी JAP: पप्पू यादव

उधर, बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि कन्हैया कुमार और पप्पू यादव का कोई असर पड़ने वाला नहीं है. दोनों सीटें एनडीए के खाते में जाएगी. कन्हैया कुमार जहां फ्यूज बल्ब की तरह हैं, वहीं पप्पू यादव थके हुए घोड़े की तरह हैं. लिहाजा दोनों नेताओं का कोई असर होने वाला नहीं है.

आपको बताएं कि जनाधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने दोनों सीटों पर कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि दिल्ली में उन्होंने राहुल गांधी समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है. चर्चा है कि आने वाले समय में वे अपना पार्टी का कांग्रेस में विलय भी कर सकते हैं. हालांकि पप्पू ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.