ETV Bharat / state

पप्पू यादव के गिरफ्तारी से बिहार की सियासत में आया भूचाल, NDA में उठे विरोध से सुर - Protest against the arrest of Pappu Yadav

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद राज्य में सियासी घमासान छिड़ गया है. एनडीए के घटक दलों ने ही अब गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:04 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों पप्पू यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने एंबुलेंस को लेकर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी पर सवाल खड़े किए थे. पप्पू यादव के खुलासे के बाद बिहार सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. बाद में उन्होंने सिवान जाकर दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे से भी मुलाकात की थी. पप्पू यादव के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें- वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम

जीतन राम मांझी ने की निंदा
आखिरकार मंगलवार को पप्पू यादव की गिरफ्तारी हो गई, लेकिन जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी के बाद से बिहार की सियासत में भूचाल मच गया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक के घटक दलों ने सरकार की कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर घटना की निंदा की.

दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हम पार्टी

''हम जनता के सवालों के साथ खड़े हैं, पप्पू यादव जनता के लिए काम कर रहे थे, उनके खिलाफ जो पुलिस ने कार्रवाई की है उस पर हमें आपत्ति है.''- दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हम पार्टी

  • जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए।सरकार को जन प्रतिनिधि,सामाजिक संस्था एवं कार्यकर्ता को आमजन के मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए।जन प्रतिनिधि को भी कोरोना गाइड्लाइन का सख़्ती से पालन करते हुए कार्य करना चाहिए।ऐसे समय में सेवा में लगे @pappuyadavjapl को गिरफ़्तार करना असंवेदनशील है।

    — Mukesh Sahani (@sonofmallah) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुकेश सहनी ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
मुकेश सहनी ने भी ट्वीट कर पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर चिंता व्यक्त की और गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए. मुकेश सहनी ने ट्वीट कर कहा कि ''सरकार को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को जन सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए. लोगों को भी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जन सेवा करना चाहिए. ऐसे में पप्पू यादव की गिरफ्तारी और संवेदनशील कार्रवाई है.''

राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी

''जनता के लिए काम करने वालों की बिहार में गिरफ्तारी होती है, लेकिन राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कैसे उन्होंने एंबुलेंस अपने कब्जे में रखी थी, सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.''- राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी

''पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर किसी भी दल को नाराज होने की जरूरत नहीं है. पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई कानून के हिसाब से की गई है. पप्पू यादव लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. पुलिस को मजबूर होकर कार्रवाई करनी पड़ी''- विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप
पप्पू यादव बिहार की चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार पोल खोल रहे थे. उन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप है. कुछ समय पहले वह पूरे देशभर में सुर्खियों में तब आ गए थे, जब उन्होंने सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास में खड़ी कई सारी एंबुलेंस की पोल खोली थी. दूसरी तरफ पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस नेता रंजीता रंजन और पप्पू के समर्थकों का आरोप है कि साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- LJP का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, 'किसी के इशारे पर ले चुके हैं पप्पू यादव की हत्या की सुपारी'

14 दिन की न्यायिक हिरासत में पप्पू
बता दें कि पप्पू यादव को मंगलवार को पटना में गिरफ्तार किया गया था. 32 साल पुराने एक अपहरण के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पटना से उन्हें मधेपुरा लाया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल उनको सुपौल जिले की वीरपुर जेल में रखा गया है.

पटना: बिहार में इन दिनों पप्पू यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने एंबुलेंस को लेकर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी पर सवाल खड़े किए थे. पप्पू यादव के खुलासे के बाद बिहार सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. बाद में उन्होंने सिवान जाकर दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे से भी मुलाकात की थी. पप्पू यादव के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें- वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम

जीतन राम मांझी ने की निंदा
आखिरकार मंगलवार को पप्पू यादव की गिरफ्तारी हो गई, लेकिन जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी के बाद से बिहार की सियासत में भूचाल मच गया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक के घटक दलों ने सरकार की कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर घटना की निंदा की.

दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हम पार्टी

''हम जनता के सवालों के साथ खड़े हैं, पप्पू यादव जनता के लिए काम कर रहे थे, उनके खिलाफ जो पुलिस ने कार्रवाई की है उस पर हमें आपत्ति है.''- दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हम पार्टी

  • जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए।सरकार को जन प्रतिनिधि,सामाजिक संस्था एवं कार्यकर्ता को आमजन के मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए।जन प्रतिनिधि को भी कोरोना गाइड्लाइन का सख़्ती से पालन करते हुए कार्य करना चाहिए।ऐसे समय में सेवा में लगे @pappuyadavjapl को गिरफ़्तार करना असंवेदनशील है।

    — Mukesh Sahani (@sonofmallah) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुकेश सहनी ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
मुकेश सहनी ने भी ट्वीट कर पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर चिंता व्यक्त की और गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए. मुकेश सहनी ने ट्वीट कर कहा कि ''सरकार को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को जन सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए. लोगों को भी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जन सेवा करना चाहिए. ऐसे में पप्पू यादव की गिरफ्तारी और संवेदनशील कार्रवाई है.''

राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी

''जनता के लिए काम करने वालों की बिहार में गिरफ्तारी होती है, लेकिन राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कैसे उन्होंने एंबुलेंस अपने कब्जे में रखी थी, सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है.''- राजेश राठौर, प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी

''पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर किसी भी दल को नाराज होने की जरूरत नहीं है. पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई कानून के हिसाब से की गई है. पप्पू यादव लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. पुलिस को मजबूर होकर कार्रवाई करनी पड़ी''- विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप
पप्पू यादव बिहार की चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार पोल खोल रहे थे. उन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप है. कुछ समय पहले वह पूरे देशभर में सुर्खियों में तब आ गए थे, जब उन्होंने सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास में खड़ी कई सारी एंबुलेंस की पोल खोली थी. दूसरी तरफ पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस नेता रंजीता रंजन और पप्पू के समर्थकों का आरोप है कि साजिश के तहत पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- LJP का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, 'किसी के इशारे पर ले चुके हैं पप्पू यादव की हत्या की सुपारी'

14 दिन की न्यायिक हिरासत में पप्पू
बता दें कि पप्पू यादव को मंगलवार को पटना में गिरफ्तार किया गया था. 32 साल पुराने एक अपहरण के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. पटना से उन्हें मधेपुरा लाया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल उनको सुपौल जिले की वीरपुर जेल में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.