पटना: बिहार स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ (STF) के विशेष टीम ने गुरुवार को वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान सदर थाना हाजीपुर जिला वैशाली निवासी सुजीत पासवान पिता स्वर्गीय बालस्वरूप पासवान के रूप में हुई है. नक्सली सुजीत पासवान (Naxali Sujit Paswan) को सरैया मुजफ्फरपुर थाना कांड मामले में सदर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें - सालों से फरार नक्सली संजय सहनी को पटना STF ने मुजफ्फरपुर में किया गिरफ्तार
एसटीएफ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली सुजीत पासवान के खिलाफ कई आपराधिक इतिहास रहा है. सराय थाना कांड संख्या 285/17 यूपीए एक्ट, कुढ़नी थाना कांड संख्या 185/13 के अलावा रेल मुजफ्फरपुर थाना कांड संख्या 20 /2016 और पानापुर सारन थाना कांड संख्या 10/2011 के अलावे 441/16 के तहत मामला दर्ज है.
बिहार में एसटीएफ द्वारा लगातार अपराधियों और नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा नक्सली सुजीत पासवान को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें - 'लाल आतंक' की वो काली रात.. जब नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटका दिया
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP