पटना: बिहार में दुर्गा पूजा के अवसर पर पार्टी कार्यालय में ताला लटक गया है. सभी दलों की ओर से दशहरा के मौके पर छुट्टी का नोटिस लगा दिया गया है. 24 अक्टूबर तक पार्टी कार्यालय में छुट्टी रहेगी. इसके कारण आम दिनों में जिन पार्टी कार्यालय में चहल-पहल दिखती है, वहां सन्नाटा दिख रहा है. बीजेपी कार्यालय में 22 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक की छुट्टी का नोटिस लगा है. आरजेडी कार्यालय में 21 अक्टूबर से ही छुट्टी का नोटिस लग गया है और यह 24 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. वहीं जेडीयू कार्यालय में भी 24 अक्टूबर तक छुट्टी का नोटिस लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Sharadiya Navratri: चुनावी साल में मां दुर्गे से नेताओं को आस, तेजस्वी-सम्राट और अशोक चौधरी की पूजा देखें..
दुर्गा पूजा पर पार्टी कार्यालय बंद: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत ज्यादा समय नहीं है लेकिन दुर्गा पूजा ऐसा मौका है, जिसमें सभी दल के नेता मां दुर्गे को खुश करने में लगे हैं. इसलिए पार्टी की ओर से छुट्टी घोषित कर दी गई है. पार्टी कार्यालय के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. पार्टी कार्यालय में कुछ गार्ड के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है.
मां दुर्गा के दरबार में तमाम नेता: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार पूजा पंडाल में पहुंचकर मां दुर्गे की आराधना कर रहे हैं. सप्तमी और महा अष्टमी को मुख्यमंत्री ने राजधानी के प्रमुख पूजा पंडाल और प्रमुख मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की है तो वहीं लालू परिवार ने कलश की स्थापना की है. मंत्री तेज प्रताप यादव के तरफ से भी पूजा अर्चना की जा रही है. जेडीयू नेताओं में मंत्री अशोक चौधरी के तरफ से विशेष रूप से पूजा की जाती है तो वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी लगातार भगवान के शरण में है. हाल ही में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने गए थे, उसके बाद विंध्याचल में मां दुर्गा की आराधना की है और अपने क्षेत्र मुंगेर में भी पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गे की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
सियासतदानों पर पूजा का असर: बीजेपी नेताओं के तरफ से भी मां दुर्गे की आराधना की जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से मां दुर्गे की पूजा अर्चना की जा रही है तो बिहार की सत्ता गलियारों में भी दुर्गा पूजा का असर साफ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023 : सीएम नीतीश ने महाष्टमी को भी किया मां दुर्गा के दर्शन-पूजन, पंडालों में भी घूमे
ये भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचे लालू यादव, बेटी के साथ माता की उतारी आरती, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने नवरात्रि में थावे मंदिर के लिए खोला खजाना, मां के दरबार में टेका मत्था