पटना: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. मजदूरों और गरीबों के लिए सरकार ने कई घोषणाएं की हैं. साथ ही गरीबों को मुफ्त अनाज और पैसे देने की घोषणा की गई है. वहीं बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि गरीबों को गेहूं के बजाय आटा दिया जाना चाहिए.
'गेहूं नहीं आटा दिया जाना चाहिए'
करोना वायरस की वजह से गरीब और मजदूरों के लिए रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकार ने कई घोषणाएं की हैं. लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है. इस पर नवल किशोर यादव ने कहा है कि गरीबों को पैसा नहीं भोजन चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोरोना: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 310 पर FIR, 4940 वाहन जब्त
'कम्युनिटी किचन है समाधान'
नवल किशोर यादव ने कहा है कि सरकार ने गरीबों को पैसे और गेहूं देने की घोषणा की है. लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं है. गरीबों के लिए कम्युनिटी किचन चलाया जाना चाहिए. आटा चक्की बंद पड़े हैं. गेहूं की उपयोगिता नहीं रह जाती है. अगर लॉक डॉन को सफल बनाना है तो पूरे देश में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को मूर्त रूप देना होगा.