पटना: इंडियन रेलवे की टीम 66वें राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई. उसने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 25 पॉइंट्स से हराया. इसके साथ ही राजधानी में चल रहे 66वें राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट के आखिरी दिन दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला गया.
पहला सेमीफाइनल इंडियन रेलवे और बिहार के बीच हुआ. जिसमें इंडियन रेलवे ने मैच जीता. दूसरा सेमीफाइनल हरियाणा और हिमाचल के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा की टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची.
खचाखच भरा रहा स्टेडियम
स्पोर्ट्स कंपलेक्स में चल रहे महिला कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडियन रेलवे और हरियाणा महिला कबड्डी टीम की मैच को देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा. फाइनल मुकाबले में इंडियन रेलवे की टीम ने हरियाणा को 25 पॉइंट्स से हराया. इंडियन रेलवे ने जहां 48 पॉइंट्स स्कोर किए वहीं, हरियाणा की टीम ने 23 प्वाइंट्स बनाए.
ये लोग रहे मौजूद
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में देर शाम खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शामिल हुए. समापन कार्यक्रम में कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार और साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह , मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अंजनी कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
किस टीम को क्या मिला?
- टूर्नामेंट में इंडियन रेलवे को गोल्ड जीता
- हरियाणा की टीम ने रजत जीता
- बिहार सीनियर महिला कबड्डी टीम ने कांस्य पदक जीता
मौके पर बोले सुमो और खेल मंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कबड्डी कम पैसों में खेला जाने वाला खेल है. उन्होंने कहा कि उनका कबड्डी से पुराना लगाव रहा है. सुशील मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि स्टेडियम के ठीक बगल में खाली पड़ी पौने 4 एकड़ की जमीन में 4000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम बनेगा.
कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री प्रमोद कुमार ने 23 राज्यों से टूर्नामेंट में भाग लेने आई टीम के खिलाड़ियों से अपील की है कि टूर्नामेंट के समापन के बाद बिहार के पर्यटन स्थल हो का भी भ्रमण करें. टूर्नामेंट के बाद प्रमोद कुमार ने कहां की टूर्नामेंट का बेहद ही सफल आयोजन हुआ.