ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- इनकी यूएसपी है वंशवाद और परिवारवाद - जेपी नड्डा बिहार दौरे पर

इन दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेपी नड्डा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जेपी नड्डा पार्टी कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार बिहार दौरे पर हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:53 PM IST

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए हैं. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की. मुलाकात में विधानसभा चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इनके सबके बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां परिवारवाद और वंशवाद की पोशाक हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात
बिहार के लाल जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना की धरती पर आए. उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2020 का मंत्र दिया. साथ ही सीएम नीतीश कुमार से भी मिले. जेपी नड्डा ने कहा कि कश्मीर में जिन लोगों ने 30 साल तक घोटाले किए उसकी जांच भी हमारी सरकार करा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिवारवाद और वंशवाद के साए में विपक्ष
जेपी नड्डा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी पार्टियां परिवारवाद और वंशवाद की पोशाक हैं. कार्यकर्ता भी एक ही परिवार और एक ही साल के लोगों के नारे लगाते-लगाते थक जाते हैं. लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है यहां कार्यकर्ता नेता बनते हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, जिसके पास आईडियोलॉजी हो. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बेहतर काम कर रही है और महज 3 महीने में ही धारा 370 को धराशाई कर दिया. आज की तारीख में जम्मू कश्मीर के लोग खुश हैं.

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए हैं. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की. मुलाकात में विधानसभा चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इनके सबके बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां परिवारवाद और वंशवाद की पोशाक हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात
बिहार के लाल जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना की धरती पर आए. उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2020 का मंत्र दिया. साथ ही सीएम नीतीश कुमार से भी मिले. जेपी नड्डा ने कहा कि कश्मीर में जिन लोगों ने 30 साल तक घोटाले किए उसकी जांच भी हमारी सरकार करा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिवारवाद और वंशवाद के साए में विपक्ष
जेपी नड्डा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी पार्टियां परिवारवाद और वंशवाद की पोशाक हैं. कार्यकर्ता भी एक ही परिवार और एक ही साल के लोगों के नारे लगाते-लगाते थक जाते हैं. लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है यहां कार्यकर्ता नेता बनते हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, जिसके पास आईडियोलॉजी हो. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बेहतर काम कर रही है और महज 3 महीने में ही धारा 370 को धराशाई कर दिया. आज की तारीख में जम्मू कश्मीर के लोग खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.