पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए तैयारियां जोरों पर है. दानापुर के नासरीगंज घाट पर छठ पूजा के लिए साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के कर्मचारी युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं.
घाट पर काम करा रहे ठेकेदार के अनुसार यहां दिन-रात काम चल रहा है. नासरीगंज घाट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्टीमर पर सवार होकर राजधानी के विभिन्न घाटों का जायजा लेने जाते हैं. यहां सीएम के आने को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है.
सुरक्षा के लिए घाट पर बनाए गए वाच टावर
प्रशासन और नगर निगम छठ पूजा की तैयारी में कोई कमी न रहे इसके लिए कमर कसे हुए हैं. घाटों की सफाई से लेकर लाईटिंग और कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है. घाट पर सुरक्षा के लिए वाच टावर बनाए गए हैं. नासरीगंज घाट पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है. कोरोना काल में भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर गंगा घाट पर भीड़-भाड़ नहीं लगाने का आदेश जारी किया गया है.