पटना: मसौढ़ी के रहने वाले नरेन्द्र शेखर आजाद थल सेना के लेफ्टिनेंट बने हैं. उनकी इस कामयाबी से न केवल उनके परिवार के लोग खुश हैं, बल्कि मसौढ़ी के आम लोग भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. पिछले दिनों भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड में थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने उन्हें बैज पहनाया. चंद्रशेखर आजाद और मां गुंजन भारती मूल रूप से दरभंगा के तारालाही गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: IMA POP : 'मैं पटना का सूरज कुमार हूं.. हमलोग किसी चुनौती से डरते नहीं हैं'
बेटे की कामयाबी से माता-पिता बेहद खुश: अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में हेल्थ मैनेजर के रूप में कार्यरत चंद्रशेखर आजाद और वाणिज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर काम कर रहीं गुंजन भारती के बेटे नरेंद्र शेखर आजाद अब थल सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवा देंगे. भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड में थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने उन्हें बैज पहनाया है. इस अवसर पर पिता चंद्रशेखर आजाद और मां गुंजन भारती दोनों उपस्थित रहे. माता-पिता भी ने भी बेटे को बैज पहनाया.
हमेशा से पढ़ने-लिखने में अव्वल रहे नरेंद्र: माता-पिता के मुताबिक नरेंद्र बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उनके कैरियर में कई उपलब्धियों के सितारे लगे हैं. अखिल भारतीय स्तर पर वर्ष 2014 में आयोजित इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून की प्रवेश परीक्षा में उन्होंने प्रथम स्थान पाया था. वर्ष 2019 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला पुणे में उन्होंने प्रथम प्रयास में ही परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. वहीं, वर्ष 2022 में उन्हें एक वर्ष के कठिन परीक्षण के लिए राष्ट्रीय अकादमी देहरादून भेजा गया था, वहां भी टॉप हुए थे.