ETV Bharat / state

पेट्रोल टैंकर में छिपाकर तस्कर ला रहे थे 1223.7 किलो गांजा, NCB ने पकड़ा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बिहार-झारखंड की टीम ने बेगूसराय के बछवारा में छापेमारी कर पेट्रोल टैंकर में छिपाकर लाए जा रहे 1223.7 किलो गांजा को जब्त किया है. टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है.

NCB seized ganja
NCB ने पकड़ा गांजा
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 4:51 PM IST

पटना: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (narcotics control bureau) ने शनिवार को गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया. अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्कर 1223.7 किलो गांजा पेट्रोल टैंकर में छिपाकर बिहार पहुंच गये थे. इसकी सप्लाई राज्य के विभिन्न जिलों में की जानी थी.

यह भी पढ़ें- बिहार के कई जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, बेऊर से मोबाइल और गांजा तो मोतिहारी से पेन ड्राइव बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बेगूसराय के बछवारा में छापेमारी की और इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल टैंकर की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में टीम को टैंकर के अंदर बड़े-बड़े पैकेटों में भरा गांजा मिला.

जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. एनसीबी की टीम ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक का नाम राजकुमार यादव है. वह वैशाली जिले का है. वहीं, दूसरे का नाम कल्लू सहनी है. वह पटना के बाईपास का रहने वाला है.

लखनऊ से आई थी खबर
"नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम ने गांजा के कंसाइनमेंट के बारे में सूचना दी थी. कहा गया था कि गांजा पेट्रोल टैंकर में छिपाकर लाया जा रहा है. इसके बाद छापेमारी कर गांजा पकड़ा गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया."- कुमार मनीष, जोनल डायरेक्टर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, बिहार झारखंड

दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बिहार झारखंड की टीम ने दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले शुक्रवार को एनसीबी की टीम ने पटना में 710 ग्राम मॉर्फिन के साथ 3 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी के बाद ड्रग्स की ओर युवाओं का बढ़ा रुझान, आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

पटना: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (narcotics control bureau) ने शनिवार को गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया. अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्कर 1223.7 किलो गांजा पेट्रोल टैंकर में छिपाकर बिहार पहुंच गये थे. इसकी सप्लाई राज्य के विभिन्न जिलों में की जानी थी.

यह भी पढ़ें- बिहार के कई जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, बेऊर से मोबाइल और गांजा तो मोतिहारी से पेन ड्राइव बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बेगूसराय के बछवारा में छापेमारी की और इंडियन ऑयल के एक पेट्रोल टैंकर की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में टीम को टैंकर के अंदर बड़े-बड़े पैकेटों में भरा गांजा मिला.

जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. एनसीबी की टीम ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक का नाम राजकुमार यादव है. वह वैशाली जिले का है. वहीं, दूसरे का नाम कल्लू सहनी है. वह पटना के बाईपास का रहने वाला है.

लखनऊ से आई थी खबर
"नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की टीम ने गांजा के कंसाइनमेंट के बारे में सूचना दी थी. कहा गया था कि गांजा पेट्रोल टैंकर में छिपाकर लाया जा रहा है. इसके बाद छापेमारी कर गांजा पकड़ा गया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया."- कुमार मनीष, जोनल डायरेक्टर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, बिहार झारखंड

दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बिहार झारखंड की टीम ने दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले शुक्रवार को एनसीबी की टीम ने पटना में 710 ग्राम मॉर्फिन के साथ 3 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी के बाद ड्रग्स की ओर युवाओं का बढ़ा रुझान, आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.