पटना: 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. लेकिन, अभी से ही चेहरा और स्लोगन पर सियासत शुरू है. एक ओर जेडीयू जहां नीतीश कुमार के चेहरे पर अड़ा है तो वहीं, बीजेपी सुशील मोदी को मौका देने की बात कर रही है. जेडीयू ने इसको लेकर पोस्टर भी जारी कर दिया है. हालांकि, एनडीए की ओर से अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
प्रदेश में चल रही पोस्टर पॉलिटिक्स पर बीजेपी के मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि दुनिया का सबसे बड़ा चेहरा हमारे पास है. ऐसे में बीजेपी को किसी स्लोगन की जरूरत नहीं है. नंदकिशोर यादव ने ना केवल अपने सहयोगी जेडीयू बल्कि आरजेडी को भी निशाने पर लिया.
बीजेपी नेताओं के बयान से संशय बरकरार
नंदकिशोर यादव ने कहा कि आरजेडी के जवाबी स्लोगन में दम नहीं है. 15 साल के कामकाज को जनता देख चुकी है इसलिए दोबारा मौका देने वाली नहीं है. गौरतलब है कि बिहार में एनडीए के चेहरे को लेकर लगातार बीजेपी नेताओं के बयान से संशय की स्थिति पैदा हो रही है. बीजेपी के कई बड़े नेता ने साफ कहा है कि पार्टी का जो भी फैसला होगा वही मानेंगे. जेडीयू ने जो पोस्टर लगाया है वह उसका अंदरूनी मामला है.
-
JDU के नए पोस्टर पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज, 'अचेत हाल में कहा था सच'@UpendraRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@BiharRLSP
@RLSPIndia
@RJDforIndia
@INCBihar
@JitanramMajhi
https://t.co/vtlJaRk77Q
">JDU के नए पोस्टर पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज, 'अचेत हाल में कहा था सच'@UpendraRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019
@BiharRLSP
@RLSPIndia
@RJDforIndia
@INCBihar
@JitanramMajhi
https://t.co/vtlJaRk77QJDU के नए पोस्टर पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज, 'अचेत हाल में कहा था सच'@UpendraRLSP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 9, 2019
@BiharRLSP
@RLSPIndia
@RJDforIndia
@INCBihar
@JitanramMajhi
https://t.co/vtlJaRk77Q
नीतीश के मंत्री होने के बावजूद नहीं दे रहे बयान
बता दें कि नंदकिशोर यादव नीतीश मंत्रिमंडल में 2005 से शामिल हैं. वह पथ निर्माण और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री रहे हैं. अभी वह पथ निर्माण विभाग के मंत्री है. लेकिन, नंदकिशोर यादव भी नीतीश कुमार के पक्ष में खुलकर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. ऐसे में तय है कि आने वाले समय में जब टिकट बंटवारे को लेकर बैठक और चर्चा शुरू होगी तब एनडीए के चेहरा को लेकर जदयू पर दबाव बढ़ेगा.