पटना: बिहार में बीजेपी लगातार वर्चुअल रैली के माध्यम से जन संवाद कर रही है. पटनासिटी के आरोड़ा हाउस में आयोजित बीजेपी की वर्चुअल रैली को संबोधित करने बीजेपी विधायक सह पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
रविवार को बीजेपी ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल जन संवाद का आयोजन किया. पटना साहिब से बीजेपी एमएलए नंद किशोर यादव ने इस रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
बीजेपी का मुद्दा सिर्फ विकास- नंद किशोर
नंद किशोर यादव ने बताया कि रविवार को हुई वर्चुअल रैली में 41 हजार 589 लोग जुड़े. उन्होंने कहा कि पटना सिटी के हर घर में लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा. बीजेपी सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रही है. जिसे जात-पात की राजनीति करनी है, वो करते रहें. आने वाले चुनावों में एनडीए की जीत होगी.