पटना: बिहार की राजधानी पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज के एचओडी के गायब (Nalanda Medical College Pharmacology HOD missing ) होने का मामला दर्ज किया गया है. पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले और नालंदा मेडिकल कॉलेज के हेड ऑफ फर्माकोलॉजी प्रोफेसर डॉक्टर संजय के गुमशुदा होने का मामला पत्रकारनगर थाने में दर्ज किया गया. डॉक्टर के परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है. मामला दर्ज कराते हुए डॉक्टर संजय की पत्नी ने पत्रकार नगर थाने को यह बताया है कि डॉक्टर संजय एक मार्च को अपने घर से अपनी गाड़ी से मुजफ्फरपुर किसी अन्य शख्स के साथ जाने की बात कहकर निकले. उसके बाद से उनसे बात नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: पटना में स्वर्ण कारोबारी से 15 लाख के गहने की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस
परिजन ने जताई अपहरण की आशंकाः पत्नी के अनुसार डॉक्टर संजय अपनी गाड़ी को नालंदा मेडिकल कॉलेज में पार्क कर किसी दूसरे की गाड़ी पर बैठकर मुजफ्फरपुर की ओर निकले और उसके एक घंटे के बाद उनके मोबाइल पर रिंग करने के बाद डॉक्टर ने फोन उठाना बंद कर दिया. डॉक्टर संजय की पत्नी सोनाली कुमारी ने पत्रकार नगर थाने को इस पूरे मामले की जानकारी घटना के अगले दिन दी. मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने डॉक्टर के मोबाइल को जब सर्विलेंस कर लिया तो डॉक्टर का मोबाइल का लोकेशन गंगा ब्रिज पर मिला.
"डॉक्टर संजय एक मार्च को अपने घर से अपनी गाड़ी से मुजफ्फरपुर किसी अन्य शख्स के साथ जाने की बात कहकर निकले. नालंदा मेडिकल कॉलेज में पार्क कर किसी दूसरे की गाड़ी पर बैठकर मुजफ्फरपुर की ओर निकले और उसके एक घंटे के बाद उनके मोबाइल पर रिंग करने के बाद डॉक्टर ने फोन उठाना बंद कर दिया. उसके बाद से उनसे बात नहीं हो सकी" - सोनाली कुमारी, पत्नी
गंगा ब्रिज से गाड़ी और मोबाइल बरामदः पुलिस ने जब लोकेशन के आधार पर मोबाइल को बरामद करने का प्रयास किया तो पुलिस को डॉक्टर की गाड़ी गंगा ब्रिज पर लगी हुई मिली और उसी गाड़ी में डॉक्टर का मोबाइल और अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल इस पूरे मामले में डॉ की पत्नी सोनाली अपने पति के अपहरण होने की आशंका जता रही है. इसके बावजूद मामला दर्ज होते ही पुलिस ने इस पूरे मामले में घर से निकले डॉ संजय की तलाश में कैमरा को खंगाल कुछ लोगों को चिह्नित किया है. जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन कर डॉक्टर के गायब होने से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
आईएमए ने की सकुशल बरामदगी की मांगः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आईएमए की बैठक बुलाई गई. बैठक में शामिल आईएमए के चिकित्सकों ने बताया कि यह पूरा मामला किडनैपिंग का प्रतीत हो रहा है. आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि जो कुछ भी परिस्थितियां दिख रही हैं वह संदेहास्पद है. डॉक्टर संजय कुमार बेहद ही सरल स्वभाव के चिकित्सक थे और एनएमसीएच में वह प्राध्यापक भी थे. इसके अलावा वह कहीं निजी प्रैक्टिस भी नहीं करते थे न उनका कोई क्लीनिक था. डॉ संजय कुमार के इस प्रकार की गायब होने की सूचना से आईएमए भयभीत है कि कहीं कुछ अनहोनी ना हो जाए. आइएमए सरकार से डॉक्टर संजय कुमार की सकुशल बरामदगी की मांग करता है.
"डाॅक्टर की गाड़ी और मोबाइल गंगा ब्रिज से बरामद हुई है. यह मामला प्री मेच्योर स्टेज में हैं. अभी कुछ भी बता पाना संभव नहीं है. यह किडनैपिंग है कि आत्महत्या है कुछ कहा नहीं जा सकता है. अभी फिरौती के लिए भी कोई काॅल नहीं आई है. परिजनों ने मिसिंग रिपोर्ट ही दर्ज कराई है"- काम्या मिश्रा, एएसपी