पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दल - बदल शुरु हो गया है. रालोसपा से बागी हुए नेता नागमणि जेडीयू में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. नागमणि ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
नागमणि ने कहा कि 99 प्रतिशत कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़ चुके हैं. पांचों सीट पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा. उपेंद्र कुशवाहा बिहार के एक सीट को माधव आनंद से पैसा लेकर देना का आश्वासन दिया. उसके बाद उसी सीट को अब ऐसे आदमी को टिकट दे दिया जो पार्टी का सदस्य भी नहीं था.
एक सीट को तीन-तीन बार बेचा गया
उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने एक सीट को तीन- तीन बार बेचा है. मोतिहारी सीट का टिकट अखिलेश सिंह का पुत्र को दे दिया. जिसकों राजनीति का कुछ भी नहीं पता है. टिकटों को लेकर झूठा आश्वासन दे रहे थे.