ETV Bharat / state

विदेशों में फैल रही गुरुकुल परंपरा, मुजफ्फरपुर की सौम्या अमेरिका में बच्चों को दे रही वैदिक ज्ञान - गुरुकुल परंपरा

आज हम अपने ही देश में अपनी सभ्यता और संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं लेकिन विदेश में उसी भारतीय संस्कृति का पाठ बच्चों को पढ़ाया जाता है. इसके लिए बकायदा गुरुकुल का निर्माण किया गया है. गुरुकुल में मुजफ्फरपुर की रहने वाली डॉक्टर सौम्या (Muzaffarpur Doctor Soumya) अध्यात्म से लेकर भारत के प्राचीन इतिहास की जानकारी बच्चों को देतीं हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Gurukul in America
Gurukul in America
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 8:02 PM IST

पटना: गुरुकुल परंपरा भारतीय शिक्षा पद्धति (Indian education system) की पहचान है. आधुनिकता के दौर में गुरुकुल परंपरा से लोग धीरे-धीरे विमुख होते जा रहे हैं हालांकि आज भी गुरुकुल परंपरा के कदरदान हैं. विदेशों में भी रह रहे भारतीयों ने गुरुकुल परंपरा को जीवित रखा है और भारत के गौरवशाली अतीत की शिक्षा गुरुकुल (Gurukul in America) के माध्यम से दी जा रही है.

पढ़ें- एक ऐसा मंदिर, जहां गुरुकुल की तर्ज पर 'कामयाबी की पाठशाला' में छात्र लिख रहे हैं सफलता की इबारत

विदेशों में है गुरुकुल परंपरा की धमक: हमारे देश में गुरुकुल परंपरा अति प्राचीन व्यवस्था है. गुरुकुल वैदिक युग से ही अस्तित्व में है. प्राचीन काल में गुरुकुल शिक्षा पद्धति से ही शिक्षा दी जाती थी. विशेष शिक्षा पद्धति के चलते ही भारत को विश्व गुरु माना जाता था. आधुनिकता के इस दौर में शिक्षा के लिए लोग कॉन्वेंट का रुख कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके हमारे देश में गुरुकुल परंपरा को जिंदा रखने वालों की कमी नहीं है. गुरुकुल परंपरा भारत ही नहीं विदेशों में भी जीवित है और वहां रह रहे भारतीय गुरुकुल में अपने बच्चों को अध्यात्म और संस्कृति की शिक्षा दिलवाते हैं.

Muzaffarpur Doctor Soumya
अमेरिका के गुरुकुल की तस्वीर

देश की सभ्यता संस्कृति से किया जा रहा अवगत: दरअसल अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और उन्हें इस बात का डर रहता है कि उनके बच्चे पूरे तौर पर पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति में रच बस ना जाएं. न्यूयॉर्क शहर के टोमस रिवर में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और वह भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. भारतीय भले ही अमेरिका में रह रहे हैं लेकिन भारतीयता से उनका गहरा लगाव है. वह चाहते हैं कि उनके बच्चे भी देश की सभ्यता संस्कृति और अध्यात्म को जाने.

Muzaffarpur Doctor Soumya
विदेश में भारत की झलक

मुजफ्फरपुर की सौम्या का प्रयास लाया रंग: मजबूत इरादों के साथ मुजफ्फरपुर की रहने वाली पेशे से चिकित्सक डॉक्टर सौम्या दास नए साल 2016 में न्यूयॉर्क में गुरुकुल परंपरा की शुरुआत की. शुरुआती दौर में तो आधे दर्जन बच्चे थे लेकिन गुरुकुल का कारवां धीरे-धीरे बढ़ता गया और आज की तारीख में गुरुकुल में 40 से ज्यादा बच्चे अध्ययन करते हैं. न्यूयॉर्क के टोंस रिवर स्थित इंडियन कल्चरल हेरिटेज सोसायटी के तहत सिद्धिविनायक टेंपल है जहां गुरुकुल चलता है.

बच्चों को दी जाती है 3 घंटे की क्लास: सिद्धि विनायक मंदिर के कम्युनिटी पार्ट में गुरुकुल को शुरू किया गया था. 2 सप्ताह में एक दिन 3 घंटे का बच्चों का क्लास होता है जिसमें बच्चों को धर्म संस्कृति इतिहास भूगोल और भारतीय गेम्स के बारे में बताया जाता है. इसके अलावा हिंदी पढ़ाना और अक्षर ज्ञान की शिक्षा भी बच्चों को दी जाती है. डॉक्टर सौम्या बच्चों को कहानियां भी सुनाती हैं. पंचतंत्र और जातक कथा की कहानियों को बच्चे बड़े ही ध्यान से सुनते हैं. खास बात यह है कि बच्चे अपने माता-पिता के साथ शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. क्लास खत्म होने के बाद बच्चों को घर में पका हुआ भारतीय भोजन कराया जाता है.

Muzaffarpur Doctor Soumya
मुजफ्फरपुर की सौम्या अमेरिका में बच्चों को दे रहीं ज्ञान

विदेशी बच्चों को भारतीयता की शिक्षा: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डॉक्टर सौम्या ने बताया कि हमें लगा कि विदेशों में रह रहे बच्चे भी भारत के शिक्षा संस्कृति अध्यात्म और धर्म के बारे में जाने और इसके अलावा बच्चे भारत के गौरवशाली अतीत से भी रूबरू हो इसके लिए मैंने गुरुकुल परंपरा की शुरुआत की. डॉक्टर साम्या ने बताया कि हमारे गुरुकुल में धर्म जाति और देश का बंधन नहीं है. किसी भी जाति धर्म समुदाय और देश के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आ सकते हैं हम बच्चों को मानवतावादी बनाते हैं.

पढ़ेंः पिथौरागढ़ के योग प्रशिक्षक विजय ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में किया 21 बार सूर्य नमस्कार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: गुरुकुल परंपरा भारतीय शिक्षा पद्धति (Indian education system) की पहचान है. आधुनिकता के दौर में गुरुकुल परंपरा से लोग धीरे-धीरे विमुख होते जा रहे हैं हालांकि आज भी गुरुकुल परंपरा के कदरदान हैं. विदेशों में भी रह रहे भारतीयों ने गुरुकुल परंपरा को जीवित रखा है और भारत के गौरवशाली अतीत की शिक्षा गुरुकुल (Gurukul in America) के माध्यम से दी जा रही है.

पढ़ें- एक ऐसा मंदिर, जहां गुरुकुल की तर्ज पर 'कामयाबी की पाठशाला' में छात्र लिख रहे हैं सफलता की इबारत

विदेशों में है गुरुकुल परंपरा की धमक: हमारे देश में गुरुकुल परंपरा अति प्राचीन व्यवस्था है. गुरुकुल वैदिक युग से ही अस्तित्व में है. प्राचीन काल में गुरुकुल शिक्षा पद्धति से ही शिक्षा दी जाती थी. विशेष शिक्षा पद्धति के चलते ही भारत को विश्व गुरु माना जाता था. आधुनिकता के इस दौर में शिक्षा के लिए लोग कॉन्वेंट का रुख कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके हमारे देश में गुरुकुल परंपरा को जिंदा रखने वालों की कमी नहीं है. गुरुकुल परंपरा भारत ही नहीं विदेशों में भी जीवित है और वहां रह रहे भारतीय गुरुकुल में अपने बच्चों को अध्यात्म और संस्कृति की शिक्षा दिलवाते हैं.

Muzaffarpur Doctor Soumya
अमेरिका के गुरुकुल की तस्वीर

देश की सभ्यता संस्कृति से किया जा रहा अवगत: दरअसल अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और उन्हें इस बात का डर रहता है कि उनके बच्चे पूरे तौर पर पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति में रच बस ना जाएं. न्यूयॉर्क शहर के टोमस रिवर में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और वह भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. भारतीय भले ही अमेरिका में रह रहे हैं लेकिन भारतीयता से उनका गहरा लगाव है. वह चाहते हैं कि उनके बच्चे भी देश की सभ्यता संस्कृति और अध्यात्म को जाने.

Muzaffarpur Doctor Soumya
विदेश में भारत की झलक

मुजफ्फरपुर की सौम्या का प्रयास लाया रंग: मजबूत इरादों के साथ मुजफ्फरपुर की रहने वाली पेशे से चिकित्सक डॉक्टर सौम्या दास नए साल 2016 में न्यूयॉर्क में गुरुकुल परंपरा की शुरुआत की. शुरुआती दौर में तो आधे दर्जन बच्चे थे लेकिन गुरुकुल का कारवां धीरे-धीरे बढ़ता गया और आज की तारीख में गुरुकुल में 40 से ज्यादा बच्चे अध्ययन करते हैं. न्यूयॉर्क के टोंस रिवर स्थित इंडियन कल्चरल हेरिटेज सोसायटी के तहत सिद्धिविनायक टेंपल है जहां गुरुकुल चलता है.

बच्चों को दी जाती है 3 घंटे की क्लास: सिद्धि विनायक मंदिर के कम्युनिटी पार्ट में गुरुकुल को शुरू किया गया था. 2 सप्ताह में एक दिन 3 घंटे का बच्चों का क्लास होता है जिसमें बच्चों को धर्म संस्कृति इतिहास भूगोल और भारतीय गेम्स के बारे में बताया जाता है. इसके अलावा हिंदी पढ़ाना और अक्षर ज्ञान की शिक्षा भी बच्चों को दी जाती है. डॉक्टर सौम्या बच्चों को कहानियां भी सुनाती हैं. पंचतंत्र और जातक कथा की कहानियों को बच्चे बड़े ही ध्यान से सुनते हैं. खास बात यह है कि बच्चे अपने माता-पिता के साथ शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. क्लास खत्म होने के बाद बच्चों को घर में पका हुआ भारतीय भोजन कराया जाता है.

Muzaffarpur Doctor Soumya
मुजफ्फरपुर की सौम्या अमेरिका में बच्चों को दे रहीं ज्ञान

विदेशी बच्चों को भारतीयता की शिक्षा: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डॉक्टर सौम्या ने बताया कि हमें लगा कि विदेशों में रह रहे बच्चे भी भारत के शिक्षा संस्कृति अध्यात्म और धर्म के बारे में जाने और इसके अलावा बच्चे भारत के गौरवशाली अतीत से भी रूबरू हो इसके लिए मैंने गुरुकुल परंपरा की शुरुआत की. डॉक्टर साम्या ने बताया कि हमारे गुरुकुल में धर्म जाति और देश का बंधन नहीं है. किसी भी जाति धर्म समुदाय और देश के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आ सकते हैं हम बच्चों को मानवतावादी बनाते हैं.

पढ़ेंः पिथौरागढ़ के योग प्रशिक्षक विजय ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में किया 21 बार सूर्य नमस्कार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.