पटनाः पटना में शनिवार को महाशिवरात्रि (mahashivratri 2023) के अवसर पर भगवान शंकर की भव्य और आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर गंगा जमुनी संस्कृति की अनूठी तस्वीर देखने को मिली. समनपुरा में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने शिवरात्रि के मौके पर निकाली जानेवाली शोभा यात्रा के लिए सड़कों की सफाई की. यात्रा में शामिल शिव भक्तों को गले लगाकर समाज में एकता और भाइचारे का बड़ा संदेश दिया.
इसे भी पढ़ेंः Mahashivratri: 28 शिवालयों से खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगी शोभायात्रा, CM नीतीश भी होंगे शामिल
मुस्लिम युवकों ने शिव भक्तों का रखा ख्यालः इस दौरान शिव भक्तों के लिए अल्पसंख्यक युवकों की ओर से पानी-शर्बत पिलाने के साथ विशेष व्यवस्था की गई थी. ये युवक उन सब छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखते नजर आए, जिससे शिव भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की खास भीड़ होने के कारण कई जगहों पर मुस्लिम युवक जाम छुड़ाते भी नजर आए. इस दौरान उन्हें परेशानी हुई, लेकिन अपनी परेशानियों से ज्यादा शिव भक्तों का ख्याल रखा.
समाज में एकता और भाईचारे का संदेशः मुस्लिम युवक शाह रजा उर्फ डिंपल खान ने इस मौके पर कहा कि समाज में एकता और भाईचारे का हम सब संदेश दे रहे हैं. आज हमें अपने हिन्दू भाइयों की सेवा करने का मौका मिला है तो कर रहे हैं. शिव भगवान हैं. जिस तरह से हमारे अल्लाह हैं, वैसे ही शिव हैं. हिंदुस्तान की अखंडता बनी रहे बस यही कामना है. बता दें कि शिव भक्तों के द्वारा शहर में कई छोटी-बड़ी झांकिया निकाली जा रही हैं. खजपुरा में भव्य महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया है, जहां शहर की हर छोटी-बड़ी झांकियां पहुंची.