पटना: तीन तलाक पर कानून बनने के बाद मुस्लिम महिलाओं में खुशी का माहौल है. महिलाओं ने बीजेपी दफ्तर में खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और मिठाईयां बांटी. महिलाओं ने इस कानून का स्वागत करते हुए केंन्द्र की मोदी सरकार को धन्यवाद दिया.
![sumi parveen triple talaq victim woman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4004839_sumiparveen.jpg)
धमकी देते हुए शौहर ने तलाक दे दिया
तीन तलाक का दंश झेल रही पटना की सुमी परवीन की आंखे नम हो जाती हैं. चेहरे पर एक उदासी और आवाज में भारीपन आ जाता है. परवीन अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहती हैं कि मेरा शौहर बात-बात पर लड़ाई-झगड़ा करता था. एक दिन यूं ही धमकी देते हुए तीन तलाक दे दिया.
![muslis woman celebrating in bjp office](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4004839_muslimwomencelebrating.jpg)
तीन साल नहीं बल्कि उम्र भर की सजा मिले
आज हमें शौहर से अलग हुए छह साल हो गए हैं. इस कानून से हमें आस जगी है. सिर्फ तीन साल की ही सजा नहीं होनी चाहिए, बल्कि जिन्दगी भर की सजा मिले. सुमी इस कानून के पास हो जाने पर कहती हैं कि अब मामला भी दर्ज करायेंगी. कानून पास होने पर सुमी के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. अपने भावों को व्यक्त करते हुए वो काफी प्रसन्न थी. दरअसल पटना की रहने वाली सुमी परवीन का निकाह मुरादाबाद के हुसैन से हुआ था. तीन बच्चों की मां सुमी को पति ने तीन तलाक दे दिया. सुमी मुरादाबाद से वापस अपने मायके पटना में आकर रह रही है.
![muslim women statement on triple talaq](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4004839_muslimwomen.jpg)
विरोध करने वाले बाद में समझेंगे
वहीं, तीन तलाक से पीड़ित दूसरी मुस्लिम महिला ने बताया कि इससे महिलाओं को बल मिलेगा. इस कानून के कारण महिलाएं अच्छे से जीवन जी पायेंगी. अब तक जो डर था वो निकल गया है. इस के विरोध में उतरे लोगों पर उन्होंने कहा कि जिसको जो करना है करें. हम महिलाओं के लिए अच्छा हुआ है. जो आज नहीं समझ रहे हैं वो बाद में जरूर समझेंगे.
महिलाओं में जगी न्याय की आस
गौरतलब है कि अब पुरुष एक ही बार में तलाक नहीं दे सकते. दोनों सदनों से तीन तलाक बिल पारित होने के बाद पीड़ित महिलाओं को न्याय की आस जगी है. सुमी जैसी महिलाएं तीन तलाक का दंश आज तक झेल रही हैं.