पटना: शहर के खाजेकलां थाना क्षेत्र के लाला टोली स्तिथ हंस राज की ड्योढ़ी में एक युवक की हत्या की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद पिंटू नामक युवक की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. उसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया. इस घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृत युवक की पहचान 27 वर्षीय मोहम्मद पिंटू के रूप में हुई है. परिजनों ने पिंटू के शव को कुएं से निकाला. इसके बाद शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया. हंगामा को बढ़ता देख पुलिस ने जल्द कई स्थानीय थानों को सूचना दी. उसके बाद अन्य थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.