पटना: बिहार की राजधानी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. शनिवार की शाम अपराधियों ने शहर के पॉश इलाके न्यू डाकबंगला रोड स्थित पाल स्वीट्स के मालिक पुरषोत्तम कुमार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने रविवार को शहर के बाकरगंज चौराहे पर आजगनी कर प्रदर्शन किया.
पुरषोतम न्यू डाकबंगला रोड स्थित पाल केक स्विट्स के मालिक थे. वे शनिवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद करने जा रहे थे. तभी पॉश इलाके फ्रेजर रोड में तीन बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट को दौरान उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर के घर से चंद कदमों की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस के हाथ अब भी खाली
वारदात के बाद गांधी मैदान थाना और कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस आप-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि परिजनों ने किसी से रंजिश की बात नहीं कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं.
सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन
इधर, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आज सुबह जैसे ही पुरषोत्तम का शव घर से बाहर निकला, सैकड़ों की संख्या में जमा स्थानीय लोगों ने बाकरगंज चौराहे पर शव रख प्रदर्शन किया और दुकानों में तोड़फोड़ की. इस दौरान पुरषोत्तम के परिजनों ने सीएम नीतीश सरकार से पूछा कि यह कैसा 'सुशासन' है?
'अब तो ईश्वर ही रक्षा करें बिहार के लोगों की'
पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करके कहा, "अब तो अपराधियों द्वारा गोली चलाने के लिए केवल मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचना ही रह गया है. शायद नीतीश कुमार तभी गहरी नींद से जगेंगे और उन्हें अपने कुशासन का अहसास होगा! अब तो ईश्वर ही रक्षा करें बिहार के लोगों की."
अब तो अपराधियों द्वारा गोली चलाने के लिए केवल मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचना ही रह गया है...!
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) February 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शायद तभी श्री @NitishKumar जी गहरी नींद से जगेंगे और उन्हें अपने कुशासन का अहसास होगा !
अब तो ईश्वर ही रक्षा करें #बिहार के लोगों की....! https://t.co/XI4bxfy7Qy
">अब तो अपराधियों द्वारा गोली चलाने के लिए केवल मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचना ही रह गया है...!
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) February 23, 2019
शायद तभी श्री @NitishKumar जी गहरी नींद से जगेंगे और उन्हें अपने कुशासन का अहसास होगा !
अब तो ईश्वर ही रक्षा करें #बिहार के लोगों की....! https://t.co/XI4bxfy7Qyअब तो अपराधियों द्वारा गोली चलाने के लिए केवल मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचना ही रह गया है...!
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) February 23, 2019
शायद तभी श्री @NitishKumar जी गहरी नींद से जगेंगे और उन्हें अपने कुशासन का अहसास होगा !
अब तो ईश्वर ही रक्षा करें #बिहार के लोगों की....! https://t.co/XI4bxfy7Qy
लोगों में भय का माहौल
गौरतलब है कि राज्य में बढ़ते अपराध के बीच सरकार में बैठे लोग लगातार बिहार में 'सुशासन' का दावा करते रहे हैं. इधर, पटना के पॉश इलाके में हुए वारदात से परिजनों, कारोबारियों में जहां गुस्सा है. वहीं, दूसरी तरफ आम लोगों में भय का माहौल है. लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कही नीतीश कुमार के शासन में 'अपराध राज' तो बिहार में कायम नहीं हो रहा?