ETV Bharat / state

सुशासन के दावों के बीच 'अपराध राज' की तरफ बढ़ता बिहार, पटना में एक और कारोबारी की हत्या

पटना में बेखौफ अपराधियों ने पाल स्वीट्स के मालिक पुरषोत्तम कुमार को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने रविवार को शहर के बाकरगंज चौराहे पर आजगनी कर प्रदर्शन किया.

रोते-बिलखते परिजन
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 5:52 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. शनिवार की शाम अपराधियों ने शहर के पॉश इलाके न्यू डाकबंगला रोड स्थित पाल स्वीट्स के मालिक पुरषोत्तम कुमार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने रविवार को शहर के बाकरगंज चौराहे पर आजगनी कर प्रदर्शन किया.

पुरषोतम न्यू डाकबंगला रोड स्थित पाल केक स्विट्स के मालिक थे. वे शनिवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद करने जा रहे थे. तभी पॉश इलाके फ्रेजर रोड में तीन बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट को दौरान उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर के घर से चंद कदमों की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया.

etv bharat
पुरषोत्तम कुमार का पुत्र व परिवार को लोग

पुलिस के हाथ अब भी खाली
वारदात के बाद गांधी मैदान थाना और कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस आप-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि परिजनों ने किसी से रंजिश की बात नहीं कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं.

सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन
इधर, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आज सुबह जैसे ही पुरषोत्तम का शव घर से बाहर निकला, सैकड़ों की संख्या में जमा स्थानीय लोगों ने बाकरगंज चौराहे पर शव रख प्रदर्शन किया और दुकानों में तोड़फोड़ की. इस दौरान पुरषोत्तम के परिजनों ने सीएम नीतीश सरकार से पूछा कि यह कैसा 'सुशासन' है?

सड़क पर शव रख प्रदर्शन करते लोग

'अब तो ईश्वर ही रक्षा करें बिहार के लोगों की'
पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करके कहा, "अब तो अपराधियों द्वारा गोली चलाने के लिए केवल मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचना ही रह गया है. शायद नीतीश कुमार तभी गहरी नींद से जगेंगे और उन्हें अपने कुशासन का अहसास होगा! अब तो ईश्वर ही रक्षा करें बिहार के लोगों की."

  • अब तो अपराधियों द्वारा गोली चलाने के लिए केवल मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचना ही रह गया है...!

    शायद तभी श्री @NitishKumar जी गहरी नींद से जगेंगे और उन्हें अपने कुशासन का अहसास होगा !

    अब तो ईश्वर ही रक्षा करें #बिहार के लोगों की....! https://t.co/XI4bxfy7Qy

    — Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) February 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोगों में भय का माहौल
गौरतलब है कि राज्य में बढ़ते अपराध के बीच सरकार में बैठे लोग लगातार बिहार में 'सुशासन' का दावा करते रहे हैं. इधर, पटना के पॉश इलाके में हुए वारदात से परिजनों, कारोबारियों में जहां गुस्सा है. वहीं, दूसरी तरफ आम लोगों में भय का माहौल है. लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कही नीतीश कुमार के शासन में 'अपराध राज' तो बिहार में कायम नहीं हो रहा?

पटना: बिहार की राजधानी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. शनिवार की शाम अपराधियों ने शहर के पॉश इलाके न्यू डाकबंगला रोड स्थित पाल स्वीट्स के मालिक पुरषोत्तम कुमार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने रविवार को शहर के बाकरगंज चौराहे पर आजगनी कर प्रदर्शन किया.

पुरषोतम न्यू डाकबंगला रोड स्थित पाल केक स्विट्स के मालिक थे. वे शनिवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद करने जा रहे थे. तभी पॉश इलाके फ्रेजर रोड में तीन बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट को दौरान उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर के घर से चंद कदमों की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया.

etv bharat
पुरषोत्तम कुमार का पुत्र व परिवार को लोग

पुलिस के हाथ अब भी खाली
वारदात के बाद गांधी मैदान थाना और कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस आप-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि परिजनों ने किसी से रंजिश की बात नहीं कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं.

सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन
इधर, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आज सुबह जैसे ही पुरषोत्तम का शव घर से बाहर निकला, सैकड़ों की संख्या में जमा स्थानीय लोगों ने बाकरगंज चौराहे पर शव रख प्रदर्शन किया और दुकानों में तोड़फोड़ की. इस दौरान पुरषोत्तम के परिजनों ने सीएम नीतीश सरकार से पूछा कि यह कैसा 'सुशासन' है?

सड़क पर शव रख प्रदर्शन करते लोग

'अब तो ईश्वर ही रक्षा करें बिहार के लोगों की'
पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करके कहा, "अब तो अपराधियों द्वारा गोली चलाने के लिए केवल मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचना ही रह गया है. शायद नीतीश कुमार तभी गहरी नींद से जगेंगे और उन्हें अपने कुशासन का अहसास होगा! अब तो ईश्वर ही रक्षा करें बिहार के लोगों की."

  • अब तो अपराधियों द्वारा गोली चलाने के लिए केवल मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचना ही रह गया है...!

    शायद तभी श्री @NitishKumar जी गहरी नींद से जगेंगे और उन्हें अपने कुशासन का अहसास होगा !

    अब तो ईश्वर ही रक्षा करें #बिहार के लोगों की....! https://t.co/XI4bxfy7Qy

    — Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) February 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोगों में भय का माहौल
गौरतलब है कि राज्य में बढ़ते अपराध के बीच सरकार में बैठे लोग लगातार बिहार में 'सुशासन' का दावा करते रहे हैं. इधर, पटना के पॉश इलाके में हुए वारदात से परिजनों, कारोबारियों में जहां गुस्सा है. वहीं, दूसरी तरफ आम लोगों में भय का माहौल है. लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कही नीतीश कुमार के शासन में 'अपराध राज' तो बिहार में कायम नहीं हो रहा?

Intro:पाल स्वीट्स के मालिक पुरषोत्तम कुमार की हत्या अपराधियो ने गोली मारकर कर दी थी और सुबह से ही इस हत्या के विरोध में सैकड़ो कारोबारियों ने बाकरगंज चौराहे पर आगजनी पर्दर्शन कर रहे है और लोगो ने पुरषोत्तम का शव घर से बाहर निकलते ही घर की महिलाओं का रो रो कर हुआ बुरा हाल ,वही बाकरगंज चौराहे पर शव रख पर्दर्शन कर रहे लोगो ने दुकानों में की तोड़फोड़ ...


वही बीच सड़क पर शव के साथ पर्दर्शन के दौरान सैकड़ो व्यपारियो के साथ पुरषोत्तम के परिजनों ने सरकार से सवालिया लहजे में पूछा ये कैसी सुशाशन की सरकार ...


Body:हत्या का विरोध कर रहे लोगो ने बाकरगंज चौराहे से लेकर कारगिल चौक तक सड़क पर दुकान लगाए ठेले खोमचे वालो की दुकानों में तोड़फोड़ की साथ ही कई दुकानदारों के सामानों को भी सड़क पर फेंक दिया


Conclusion:वही पुरषोत्तम के शव घर से बाहर निकलते ही घर मे चीख पुकार मच गई घर की महिलाओ का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था , वही शव के बाहर निकलते ही पुरषोत्तम की पत्नी उनके शव के पीछे दौड़ पड़ी और जब परिवार के लोगो ने उन्हें आने जाने से रोका तो पुरषोत्तम की पत्नी ने परिवार वालो से कहा कि उनके पति ने सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया था और आज वो नही रहे कम से कम आज तो उनके शव के पीछे पाँच कदम मुझे चलने दो...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.