पटनाः बिहार के पटना में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Patna) मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मिथिलेश प्रसाद और गोलू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्याकांड में अपनी संलीप्ता स्वीकार कर ली है. जिससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि 12 दिसंबर की सुबह कादिरगंज निवासी नागेंद्र कुमार (30) की हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
यह भी पढ़ेंः पटनाः कबाड़ी व्यवसायी विपुल हत्याकांड मामले में 5 गिरफ्तार, पैसे के बंटवारे में की गई थी हत्या
जमीन विवाद में हत्याः हत्या का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि मिथिलेश प्रसाद व मृतक के पिता रिठा प्रसाद से खानदानी जमीन विवाद चल रहा था. जिसके बाद उसने अपने साथी गोलू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस हत्या में प्रयोग किए गए हथियार की तलाश में जुटी हुई है. दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर फिलहाल कादिरगंज थाना पुलिस ने राहत की सांस ली है.
लोगों की मदद से पकड़ा गया आरोपीः घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते पटना एसएसपी मानवजीत सिंह दिल्लो व पटना एसपी नगर पूर्वी पटना के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें मसौढ़ी एसडीपीओ वैभव शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही थी. अनुसंधान के दौरान स्थानीय लोगों की मदद से टीम ने नामजद अभियुक्त मिथिलेश प्रसाद और गोलू कुमार को धर दबोचा. गिरफ्तार मिथिलेश प्रसाद ने कबूल की है कि गोली उसने ही चलाई थी.
"दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस हत्या में उपयोग किये गए हथियार की तलाश कर रही है." -संतोष कुमार, थानाध्यक्ष, कादिरगंज