पटना: शाहपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार (one man arrested in Patna) किया है. उस पर दो दोस्तों की हत्या करने का आरोप है. आरोपी को पुलिस ने बीते रात नरगदा से गिरफ्तार किया है. बता दें कि हनुमानगंज बधार में किसान संजय सिंह और उसके दोस्त देवेंद्र राय की हत्या बीते 31 जनवरी को गोली मारकर कर दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले के जांच में जुटी थी.
यह भी पढ़ें: पटना में पिछले 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार निर्मल राय शाहपुर के नरगदा निवासी सुरेंद्र राय का पुत्र है. मूल रूप से वह अकिलपुर के कासीमचक का निवासी है. उस पर हत्या का आरोप लगा था. तब से फरार चल रहा था. गौरतलब है कि 31 जनवरी की रात हनुमानगंज निवासी संजय सिंह और उनके दोस्त देवेंद्र राय उर्फ डीएन सिंह को दो विगहा जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने शराब पिलाने के बहाने सूर्य मंदिर के पास बधार में ले जाकर गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी थी.
थानाध्यक्ष सफीर आलम (SHO Safir Alam) ने बताया कि मुख्य आरोपी सुबोध राय, अमरजीत और संजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया गया था. जिसके निशानदेही पर निर्मल राय को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोहरे हत्या कांड में मुख्य आरोपी सुबोध राय, सत्येंद्र राय, श्याम कुमार, संजय कुमार, अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.जबकि दोहरे हत्या कांड के मास्टर मांइड धनंजय सिंह और नीलू देवी फरार है. जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहटा में 2 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP