ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का दिया न्योता - Assembly Elections 2020

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने नीतीश कुमार को एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. नीतीश कुमार को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है.

पटना
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 2:15 PM IST

पटनाः जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव 2020 नजदीक आ रहा है सीएम नीतीश कुमार को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. एक तरफ उनके एनडीए का चेहरा होने पर भाजपा में दो फाड़ है. वहीं, राजद और कांग्रेस भी उन्हें अपने पाले में करने की जुगत में दिख रहे हैं.

नीतीश को न्योता
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में सहज नहीं हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में ऐन वक्त पर बीजेपी उन्हें नेता मामने से नाकार देगी. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की ओर से उन्हें महागठबंधन में आने के लिए आमंत्रित करता हूं. बता दें कि इससे पहले राजद नेता रघुवंश प्रसाद भी उन्हें महागठबंधन में आने का सार्वजनिक बयान दे चुके हैं.

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी का बयान

'एनडीए में कोई विवाद नहीं'
वहीं, जदयू के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है. मीडिया में बेवजह विवाद दिखाया जा रहा है. हमारे नेता नीतीश कुमार ही बिहार एनडीए के नेता हैं. उन्हीं के नेतृत्व में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. परेशानी यह है कि भाजपा के किसी एक नेता के बयान को मीडिया बीजेपी का बयान समझ बैठी है. बीजेपी भी उन्हें बिहार एनडीए का नेता मानती है.

पटनाः जैसे-जैसे आगामी विधानसभा चुनाव 2020 नजदीक आ रहा है सीएम नीतीश कुमार को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. एक तरफ उनके एनडीए का चेहरा होने पर भाजपा में दो फाड़ है. वहीं, राजद और कांग्रेस भी उन्हें अपने पाले में करने की जुगत में दिख रहे हैं.

नीतीश को न्योता
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में सहज नहीं हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में ऐन वक्त पर बीजेपी उन्हें नेता मामने से नाकार देगी. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की ओर से उन्हें महागठबंधन में आने के लिए आमंत्रित करता हूं. बता दें कि इससे पहले राजद नेता रघुवंश प्रसाद भी उन्हें महागठबंधन में आने का सार्वजनिक बयान दे चुके हैं.

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी का बयान

'एनडीए में कोई विवाद नहीं'
वहीं, जदयू के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि एनडीए में कोई विवाद नहीं है. मीडिया में बेवजह विवाद दिखाया जा रहा है. हमारे नेता नीतीश कुमार ही बिहार एनडीए के नेता हैं. उन्हीं के नेतृत्व में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. परेशानी यह है कि भाजपा के किसी एक नेता के बयान को मीडिया बीजेपी का बयान समझ बैठी है. बीजेपी भी उन्हें बिहार एनडीए का नेता मानती है.

Intro:सीएम नीतीश कुमार गठबंधन की राजनीति के धुरी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं महागठबंधन जहां नीतीश कुमार को अपने खेमे में लाना चाहता है वही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2020 का चुनाव लड़ना चाहता है


Body:जेडीयू नेता लगातार यह दावे कर रहे हैं कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा लेकिन दामों पर मुहर भाजपा नेता नहीं लगा रहे हैं इधर कांग्रेस पार्टी की ओर से नीतीश कुमार को मां गठबंधन में आने का न्योता दिया जा रहा है कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सहज नहीं है और उन्हें महागठबंधन में आ जाना चाहिए कांग्रेसी विधायक ने कहा कि जब 2020 का चुनाव का वक्त आएगा तब भाजपा के लोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं करेंगे


Conclusion:विधान पार्षद और इंडिया नेता देवेश ठाकुर ने कहा है कि नीतीश कुमार के नाम पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर कोई विवाद नहीं है 2020 चुनाव के कैप्टन वही होंगे और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कह दिया है विवाद मीडिया का खड़ा किया हुआ है और अगला चुनाव हम लोग नीतीश कुमार के लीडरशिप में ही लड़ेंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.