पटना: राजधानी में नगर निगम के सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं. जिसके चलते शहर में साफ-सफाई का काम बंद है. शहर में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी देखने को मिल रही है. लेकिन इसके बाद भी नगर आयुक्त सफाईकर्मियों की हड़ताल पर चुप्पी साधे हुए हैं.
सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय के सामने हंगामा कर रहे हैं. साथ ही नगर आयुक्त के सामने अपनी मांगें भी रख चुके हैं. लेकिन नगर आयुक्त उनकी बात नहीं सुन रहा है. जिसको लेकर सफाईकर्मी लगातार हड़ताल कर रहे हैं.
'मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव'
नगर निगम सफाईकर्मी के अध्यक्ष नंद किशोर दास ने नगर निगम को चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि अगर नगर निगम हमारी मांगों को नहीं मानता है, तो हम 24 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4534739_patna-2.jpg)
ये हैं सफाईकर्मियों की मांगें:-
- दैनिक वेतन भोगी का वेतन हर महीने की 5 तारीख को मिले.
- वेतन-पेंशन का भुगतान हो.
- हर सफाईकर्मी को नगर निगम की तरफ से 18 हजार वेतन मिले.
- जिन सफाईकर्मियों के 10 साल पूरे हो गए हैं उन्हें नियमित किया जाए.
- वेतन से ईपीएफ की हो रही कटौती की जानकारी दी जाए.
- 25 लाख की दुर्घटना बीमा योजना लागू की जाए.
- परमानेंट कर्मचारी का छठा और सातवां वेतनमान, एरियर बकाया है, वो दिया जाए.