पटना : नगर परिषद मसौढ़ी (nagar parishad masaurhi) के 34 वार्ड के लिए हुए चुनाव में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. नगर परिषद मसौढ़ी में कुल 58. 83% मतदान हुआ है. पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला है. 60.57% महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है. वहीं पुरुष 57.5% मतदान किया है. तकरीबन 65000 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग करते हुए अपने अपने उम्मीदवारों का चयन कर उनका भाग्य का फैसला करते हुए ईवीएम में उनकी किस्मत कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें : जमुई नगर निकाय चुनाव: वोट करने के लिए उमड़ी भीड़, प्रशासन का दावा- 'शांतिपूर्ण रहा मतदान'
महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह: इस चुनाव में मतदान करने के लिए सभी लोगों में खासा उत्साह देखा गया.नगर परिषद मसौढ़ी का मतदान हुआ है जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की वोटिंग अधिक रही है महिला मतदाताओं में 60. 57% वोटिंग हुई है वहीं पुरुष वर्ग में 57.5% ही मतदान हो पाया है. कई जगहों पर छिटपुट है मारपीट की घटना की सूचना मिली थी, लेकिन जोनल अधिकारी मौके पर पहुंच गए लोगों को खदेड़ा गया है.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस थी मुस्तैद : नगर निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तके वोटिंग हुई. इस मतदान में महिला अपने मतदान का उपयोग करने के लिए खासा उत्साहित दिखें. नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड के लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए थे.13 क्लस्टर सेंटर और 30 पीसीसीपी पार्टी की पूरी तैयारी की गई थी. हर बूथ पर पुलिस की पेट्रोलिंग और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है. नगर परिषद मसौढ़ी में इस बार 58. 83% मतदान हुआ है, लेकिन इन सबके बीच पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं में काफी रुझान देखा गया है.