पटना: नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर बुडको की तरफ से शहर में इन दिनों सीवरेज का काम किया जा रहा है. इसके लिये शहर में सड़कों की कई जगहों पर खुदाई कर दी गई थी, लेकिन ये काम इतना धीमा है कि अभी तक कई जगहों पर गड्ढे वैसे ही खुदे पड़े हैं. वहीं, बारिश का मौसम भी नजदीक है, ऐसे में इन गड्ढों में फिर से जलजमाव की आशंका बढ़ती जा रही है.
पिछले साल बारिश के पानी ने शहर वासियों का जीना दुर्लभ कर दिया था. इसका कारण नाले की सफाई न होना, बुडको द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम समय पर पूरा न करना बताया गया था, जिसे लेकर सरकार ने कई बार बैठक भी की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नगर विकास विभाग, नगर निगम के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग भी की गई थी. जलजमाव जैसी स्थिति से बचने के लिये बैठक में कई कार्य योजना भी बनाये गये और सरकार ने उसे समय से पहले पूरा करने का आदेश भी दिया था.
6 महीने से गड्ढा खुदा पड़ा है
सरकार के आदेश के बाद नगर निगम लगातार काम कर रहा है, लेकिन बुडको द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के काम की रफ्तार को देखकर लोगों को एक बार फिर से डर सताने लगा है कि कहीं इस बार भी बारिश के पानी से पटना में जलजमाव न हो जाए. नमामि गंगे को लेकर बुडको इन दिनों कंकड़बाग इलाके में सीवरेज का काम कर रहा है. यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 6 महीने से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम अभी भी अधूरा है. सड़क को खोद कर यूं ही छोड़ दिया गया है.
15 जून तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम
इसे देखते हुए पटना नगर निगम के नगर आयुक्त ने बुडको के अधिकारियों को 15 जून तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम दे दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम के अल्टीमेटम के बाद बुडको 15 जून तक अपने सभी काम को पूरा कर पाता है या फिर यह प्रोजेक्ट अधर में लटका रहता है.