पटना: बिहार समेत पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. जिसके बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन इसके अनुपालन को लेकर सख्त नजर आ रहा है. सरकार के मुख्य सचिव ने पंचायतों में लॉक डाउन के पालन की जिम्मेदारी मुखिया को सौंपी है. जिसके बाद गुरुवार को बिहटा प्रखण्ड के पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया.
जानकारी के मुताबिक बिहटा प्रखण्ड के बिहटा पंचायत और राघोपुर पंचायत भवन में लॉक डाउन के साथ-साथ कोरोना वायरस को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की गई. मौके पर मौजूद बिहटा पंचायत के उप मुखिया के प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना और लॉक डाउन को लेकर बैठक की गई. पंचायत के तमाम गांव में इसको लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है. वहीं, राघोपुर पंचायत के मुखिया रिंकी देवी ने भी इसको लेकर बैठक की.
दिए गए कई निर्दश
इस बैठक में बिहार वार्ड संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए कोरोना, लॉक डाउन और राशन को लेकर आज दोनों पंचायत में बैठक की गई. जिसमें तमाम डीलरों को आदेश दिया गया कि सरकार जो भी घोषणाएं कर रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द तमाम पंचायतों में लागू किया जाए.
मुखिया को मिली जिम्मेदारी
बता दें कि बिहार में पहले से ही लॉक डाउन लागू था. वहीं, मंगलवार को प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद से पूरे देश मे लॉक डाउन लागू कर दिया. जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश दिए थे कि राज्य के तमाम प्रखण्ड के पंचायतों के मुखिया को ये दायित्व दिया जाए कि वे अपने-अपने गांवों में कोरोना और लॉक डाउन को लेकर जागरुकता फैलाएं.