ETV Bharat / state

Caste Census Report: मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद, याद दिलाया उनकी पार्टी ने भी जातीय गणना को दिया था समर्थन - मुकेश सहनी जातीय गणना नीतीश को धन्यवाद

बिहार सरकार ने जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी है. इस पर सियासत बयानबाजी शुरू हो गयी है. सुशील मोदी ने रिपोर्ट की स्टडी के बाद बयान देने की बात कही. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे आंखों में धूल झोंकने वाला बताया. वहीं VIP सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 7:13 PM IST

पटना: बिहार में आज 2 अक्टूबर को जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गयी. इस रिपोर्ट के आने के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार में सफलतापूर्वक जातिगत गणना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. सहनी ने अपने फेसबुक वॉल पर बधायी संदेश पोस्ट किया है. मुकेश सहनी ने पोस्ट में दावा किया कि उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी ने भी जातिगत गणना को समर्थन दिया था.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report जारी होने के बाद बड़ी तैयारी में CM नीतीश, इन राजनीतिक दलों की बुलाएंगे विशेष बैठक

"बिहार में सफलतापूर्वक जातिगत गणना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को बहुत बहुत धन्यवाद. बिहार विधानमंडल के 9 दलों के साथ हमारी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी ने भी जातिगत गणना को समर्थन दिया था."- मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री

बिहार में जातिगत गणना का आंकड़ा जारीः सोमवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस में प्रभारी मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी. विभागीय जानकारी के अनुसार 215 जातियों का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति बताई गई है. जातीय गणना में बिहार की कुल आबादी 13, 01725310 है.

ओबीसी सर्वाधिक 63% : बिहार में जातीय गणना में ओबीसी की संख्या सर्वाधिक है. पिछड़ा 27.12% और अति पिछड़ा-36.01% आबादी है. इस तरह ओबीसी की संख्या 63% के करीब है. वहीं SC- 19.65 और ST 1.68% है इसतरह इन दोनों वर्गों में की संख्या 21% है. जबकि जनरल कास्ट की आबादी 16% है.

जातियों के आंकड़े इस प्रकार हैः यादव 14.2666%, कुर्मी 2.8785%, कुशवाहा 4.2120%, ब्राह्मण 3.6575%, बनिया 2.3155%, भूमिहार 2.8683%, राजपूत 3.4505%, मुसहर 3.0872%, मल्लाह 2.6086%, बनिया 2.3155% रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ अन्य जातियों का आंकड़ा भी जारी किया जा रहा है.

7 जनवरी से शुरू हुई थी जातीय गणनाः सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में जातिगत जनगणना कार्यक्रम को पूरा किया गया है. बता दें कि इसी साल 7 जनवरी से जातिगत जनगणना का पहला चरण शुरू हुआ था, जो 21 जनवरी को पूरा हुआ था. दूसरा चरण का 15 अप्रैल से शुरू हुआ था, इसी बीच मामला कोर्ट में चला गया था. बाद में कोर्ट के आदेश के बाद गणना पूरी की गयी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census Data जारी होने पर लालू यादव खुश, बोले- '2024 में सरकार बनी तो पूरे देश में कराएंगे'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report जारी होने पर तेजस्वी ने जताई खुशी, कहा- 'दशकों के संघर्ष ने एक मील का पत्थर हासिल किया'

इसे भी पढ़ेंः Caste census report in Bihar: 'जातीय गणना करा कर जनता की आंखों में धूल झोंक रही लालू-नीतीश सरकार'- गिरिराज

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : जातिगत गणना से कितना बदलेगी बिहार की राजनीति? जानें इसका पॉलिटिकल इम्पैक्ट

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : बिहार में जारी रहेगी जातीय जनगणना, पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के पक्ष में दिया फैसला

पटना: बिहार में आज 2 अक्टूबर को जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गयी. इस रिपोर्ट के आने के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार में सफलतापूर्वक जातिगत गणना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. सहनी ने अपने फेसबुक वॉल पर बधायी संदेश पोस्ट किया है. मुकेश सहनी ने पोस्ट में दावा किया कि उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी ने भी जातिगत गणना को समर्थन दिया था.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report जारी होने के बाद बड़ी तैयारी में CM नीतीश, इन राजनीतिक दलों की बुलाएंगे विशेष बैठक

"बिहार में सफलतापूर्वक जातिगत गणना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को बहुत बहुत धन्यवाद. बिहार विधानमंडल के 9 दलों के साथ हमारी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी ने भी जातिगत गणना को समर्थन दिया था."- मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री

बिहार में जातिगत गणना का आंकड़ा जारीः सोमवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस में प्रभारी मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी. विभागीय जानकारी के अनुसार 215 जातियों का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति बताई गई है. जातीय गणना में बिहार की कुल आबादी 13, 01725310 है.

ओबीसी सर्वाधिक 63% : बिहार में जातीय गणना में ओबीसी की संख्या सर्वाधिक है. पिछड़ा 27.12% और अति पिछड़ा-36.01% आबादी है. इस तरह ओबीसी की संख्या 63% के करीब है. वहीं SC- 19.65 और ST 1.68% है इसतरह इन दोनों वर्गों में की संख्या 21% है. जबकि जनरल कास्ट की आबादी 16% है.

जातियों के आंकड़े इस प्रकार हैः यादव 14.2666%, कुर्मी 2.8785%, कुशवाहा 4.2120%, ब्राह्मण 3.6575%, बनिया 2.3155%, भूमिहार 2.8683%, राजपूत 3.4505%, मुसहर 3.0872%, मल्लाह 2.6086%, बनिया 2.3155% रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ अन्य जातियों का आंकड़ा भी जारी किया जा रहा है.

7 जनवरी से शुरू हुई थी जातीय गणनाः सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में जातिगत जनगणना कार्यक्रम को पूरा किया गया है. बता दें कि इसी साल 7 जनवरी से जातिगत जनगणना का पहला चरण शुरू हुआ था, जो 21 जनवरी को पूरा हुआ था. दूसरा चरण का 15 अप्रैल से शुरू हुआ था, इसी बीच मामला कोर्ट में चला गया था. बाद में कोर्ट के आदेश के बाद गणना पूरी की गयी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census Data जारी होने पर लालू यादव खुश, बोले- '2024 में सरकार बनी तो पूरे देश में कराएंगे'

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report जारी होने पर तेजस्वी ने जताई खुशी, कहा- 'दशकों के संघर्ष ने एक मील का पत्थर हासिल किया'

इसे भी पढ़ेंः Caste census report in Bihar: 'जातीय गणना करा कर जनता की आंखों में धूल झोंक रही लालू-नीतीश सरकार'- गिरिराज

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : जातिगत गणना से कितना बदलेगी बिहार की राजनीति? जानें इसका पॉलिटिकल इम्पैक्ट

इसे भी पढ़ेंः Bihar Caste Census : बिहार में जारी रहेगी जातीय जनगणना, पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के पक्ष में दिया फैसला

Last Updated : Oct 2, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.